mp news: मोबाइल से धुंआ उठा तो युवक ने मोबाइल को फेंक दिया और फेंकते ही मोबाइल बम की तरह फट गया, हाथ में मामूली चोट आई है..।
mp news: मध्यप्रदेश में एक बार फिर मोबाइल ब्लास्ट की घटना सामने आई है। मामला बड़वानी का है जहां बैंक के गेट पर खड़े होकर युवक मोबाइल चला रहा था तभी मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। गनीमत रही कि सही वक्त पर युवक ने हाथ से मोबाइल फेंक दिया वरना बड़ी घटना हो सकती थी। बैंक के गेट पर मोबाइल ब्लास्ट होने से बैंक में हड़कंप मच गया और कुछ देर के लिए अफरातफरी भी मच गई। मोबाइल ब्लास्ट होने से युवक के हाथ में मामूली चोट आई है।
घटना शहर के एमजी रोड पर स्थित नर्मदा झाबुआ बैंक की है। डोंगलिया गांव का रहने वाला 18 साल का आकाश सोलंकी अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए बैंक आया था। वो बैंक के अंदर बने आधार कार्ड सेंटर के गेट के पास खड़े होकर मोबाइल चला रहा था इसी दौरान मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। मोबाइल ब्लास्ट होने से आकाश के हाथ में मामूली चोट आई है। वहीं ब्लास्ट की आवाज से बैंक में हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि युवक मोबाइल चला रहा था तभी अचानक मोबाइल से धुंआ निकला तो युवक ने घबराकर मोबाइल जमीन पर फेंक दिया। फेंकते ही मोबाइल में ब्लास्ट हो गया और मोबाइल के परखच्चे उड़ गए। अगर वक्त रहते युवक मोबाइल नहीं फेंकता तो मोबाइल उसके हाथ में ही फट जाता और उसे ज्यादा चोट आ सकती थी।