Bahraich News: बहराइच जिले के एक गांव में आग लगने से करीब 60 घर जलकर पूरी तरह राख हो गए हैं। आग की लपटे इतनी तेज थी कि ग्रामीणों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। पूरा गांव राख के ढेर में तब्दील हो गया।
Bahraich News: बहराइच जिले के मोती पुरवा गांव में शुक्रवार की देर शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई। हवा तेज होने के कारण आग की लपटे एक के बाद एक घर को अपने आगोश में लेती गई। तेज हवा ने आग में घी डालने का काम किया। जिससे फूस के करीब 60 घर जलकर पूरी तरह राख के ढेर में तब्दील हो गए। एक अनुमान के मुताबिक 15 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान होना बताया जा रहा है।
Bahraich News: बहराइच जिले के खैरी घाट थाना के गांव मोती पुरवा में शुक्रवार की देर शाम अचानक आग लग गई। हवा तेज होने के कारण आग की लपटे ऊंची ऊंची उठने लगी। जिसमें करीब फूस के पांच दर्जन से अधिक घर जलकर खाक हो गए।
जिनके घर जले हैं उनमें राम मूरत, रमेश, गोविंद, सुमन, बनवारी, फौजदार, चमेली, खुशीराम, रामदीन, पंकज सहित करीब 60 लोग शामिल हैं। आग लगने की सूचना पर कुछ ही देर में दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए दमकल कर्मी और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गांव वालों के मुताबिक 15 से 20 लाख का नुकसान हुआ है। एक झटके में कई परिवार खुले आसमान के नीचे पहुंच गए।
तहसीलदार नानपारा अम्बिका चौधरी सहित राजस्व के कर्मचारी क्षति का आकलन कर रहे हैं। एसडीएम अंजनी यादव ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सभी को तिरपाल और खाद्यान्न वितरण किया गया है। जल्द ही खातों में आर्थिक सहायता राशि भेजी जाएगी।