बहराइच

Bahraich News: प्लाई बोर्ड लदे चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर क्लीनर ने कूद कर बचाई जान

Bahraich News: बहराइच- सीतापुर हाईवे पर प्लाई बोर्ड लदे चलते ट्रक में आग लग गई। ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। आग लगने की वजह से करीब चार से पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

less than 1 minute read
Jan 31, 2025
प्लाई बोर्ड लदे चलते ट्रक में लगी आग

Bahraich News: बहराइच- सीतापुर हाईवे पर चहलारी घाट पुल के पास प्लाई बोर्ड लगे चलते ट्रक में आग लग गई। ट्रक खड़ी कर चालक और क्लीनर ने कूद कर अपनी जान बचाई। आग की लपटे इतनी विकराल थी कि आसपास से कोई वाहन निकल नहीं सकता था। जिसकी वजह से हाईवे पर चार से पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।

Bahraich News: बहराइच की तरफ से ट्रक प्लाई बोर्ड लादकर सीतापुर की ओर जा रहा था। शॉर्ट सर्किट से अचानक ट्रक में आग लग गई। जब तक ड्राइवर और क्लीनर को इसकी जानकारी हुई। तब तक आग की लपटे ऊंची उठने लगी। इसके बाद रोड पर ही चालक ने ट्रक को खड़ा कर दिया। सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

दमकल के पहुंचने के बाद फायर कर्मियों की कड़ी मशक्कत के करीब 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान बहराइच- सीतापुर हाईवे पर दोनों तरफ से करीब चार से पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। करीब 1 घंटे बाद आवागमन को पुलिस ने बहाल कराया। इस दौरान ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।

पुलिस बोली शॉर्ट सर्किट से ट्रक में लगी आग

थानाध्यक्ष ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रक में आग लग गई थी। आग बुझाने के बाद आवागमन को बहाल करा दिया गया है।

Published on:
31 Jan 2025 09:10 am
Also Read
View All

अगली खबर