
गोंडा रोडवेज डिपो प्रयागराज के लिए बसें रवाना
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में मौनी अमावस्या का पर्व संपन्न हो गया है। स्नान कर लौटने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। प्रयागराज से लौटने वाले वाहनों की भारी भीड़ के कारण अयोध्या और प्रतापगढ़ मार्ग अत्यधिक जाम है। परिवहन विभाग ने बसों को दूसरे रास्ते से भेजने का निर्णय किया है। अब गोंडा डिपो की बसें वाया लखनऊ होते हुए प्रयागराज भेजा जाएगा।
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में लौटने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए गुरुवार को गोंडा डिपो की कई बसों को रवाना किया गया है। यह सभी बसें यात्रियों को लेकर लखनऊ होते हुए प्रयागराज जाएगी। अयोध्या प्रतापगढ़ मार्ग पर वाहनों के अत्यधिक दबाव के कारण जाम की समस्या बनी हुई है। जिसको देखते हुए गोंडा डिपो की सभी बसों को लखनऊ होते हुए प्रयागराज भेजा जा रहा है।
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक कपिल देव ने बताया कि अयोध्या और प्रतापगढ़ की सड़क अवरोध होने के कारण गोंडा डिपो की बसों को लोकल यात्रियों के साथ लखनऊ होते हुए प्रयागराज भेजा जा रहा है। वर्तमान समय में अयोध्या प्रतापगढ़ मार्ग पर वाहनों का भारी दबाव होने के कारण जगह-जगह जाम की समस्या बनी हुई है। ऐसे में गोंडा डिपो की बसों को लखनऊ होते हुए प्रयागराज भेजा जा रहा है। उसी रास्ते से बसें वापस भी लौटेगी। ताकि यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचा जा सके।
Updated on:
30 Jan 2025 07:09 pm
Published on:
30 Jan 2025 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
