बहराइच

Bahraich News : बढ़ता जा रहा है पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी का मामला… अब बहराइच में युवक ने किया कमेंट, सड़कों पर उतरा मुस्लिम समुदाय

जिले के नानापारा कस्‍बे में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सड़क पर उतर कर विवादित फेसबुक पोस्‍ट को लेकर जमकर हंगामा किया। उन्‍होंने पैगंबर मोहम्‍मद पर अभद्र कमेंट करने वाले युवक पर सख्‍त कार्रवाई की मांग की।इसी बीच कुछ लोगों ने भड़काऊ नारेबाजी शुरू कर दी और इससे तनाव और बढ़ने लगा।इसको लेकर जब पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की तो कुछ लोग उग्र हो गए और वहां पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

2 min read
Oct 07, 2024

यूपी में हर दिन किसी न किसी मामले में दो समुदायों में बवाल पैदा हो जा रहा है। ताजा मामला बहराइच जिले से है, यहां पैगंबर मोहम्मद पर अभद्र कमेंट किया गया। यहां नानपारा कस्बे में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। लोगों ने फेसबुक पर विवादित पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस उन्हें समझा रही थी कि अचानक भीड़ में से कुछ लोग भड़काऊ नारे लगाने लगे।पुलिस ने रोकने की कोशिश तो लोग उग्र हो गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा। तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए कस्बे में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

फेसबुक पर युवक ने की अभद्र टिप्पणी, भड़के मुस्लिम समुदाय के लोग

दरअसल, नानपारा के रहने वाले एक लड़के ने फेसबुक ग्रुप पर पैगंबर मोहम्मद पर अभद्र टिप्पणी कर दी। पोस्ट वायरल हुई तो लोगों में गुस्सा भड़क गया। युवक पर कार्रवाई की मांग को लेकर गांधी पार्क के पास सोमवार रात सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए। सूचना पाकर सीओ नानपारा, नगर कोतवाल और एसडीएम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझाकर मामला शांत कराना चाह रहे थे। लेकिन, लोगों ने कहा- युवक को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि नबी की शान में इस तरह की टिप्पणियां धार्मिक भावनाओं को आहत करती हैं।इसी बीच भीड़ में शामिल लोगों ने भड़काऊ नारेबाजी शुरू कर दी। माहौल गर्म हो गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे भगदड़ मच गई।घटनास्थल से वीडियो फुटेज आए हैं। तमाम चप्पलें सड़क पर पड़ी नजर आईं।

माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

नानपारा कस्बे में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी अनाउंस कर रहे हैं कि अफवाह न फैलाएं। माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

युवक के खिलाफ केस दर्ज, माफी मांगी

नानपारा कोतवाली पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल संज्ञान लेकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। जल्द ही आरोपी को पुलिस हिरासत में लिए जाने का दावा किया है। वहीं, युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह लोगों से अपने कमेंट पर माफी मांग रहा है।नानपारा कस्बे में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी अनाउंस कर रहे हैं कि अफवाह न फैलाएं। माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Updated on:
08 Oct 2024 12:04 am
Published on:
07 Oct 2024 11:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर