बहराइच दरगाह शरीफ आये जायरानों से भरी टेंपो पलट जाने से एक की मौत हो गई है। जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सिद्धार्थ नगर जिले से बहराइच दरगाह शरीफ आये जायरीनों ने गाजी शरीफ की मजार पर चादर चढ़ा कर माथा टेका। फिर दिकौली में गाजी के चाचा की मजार पर माथा टेकने टैम्पो पर सवार होकर निकले। चौदह जायरीनों से भरा टैम्पो चिचड़ी बहादुरगंज के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सिद्धार्थ नगर जिले के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले जायरीन बहराइच स्थित गाजी शरीफ के मजार पर जियारत की और फिर दिकौली में गाजी के चाचा की मजार पर माथा टेकने टैम्पो पर सवार होकर निकले। चौदह जायरीनों से भरा टैम्पो चिचड़ी बहादुरगंज के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में सिध्दार्थनगर के थाना उसकाबाजार के नरसिंहपुर बरदहा निवासी चौथी (38) पुत्र प्यारे की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पत्नी शोभावती (35), दुर्जनपुर नौगढ़ की कृष्लावती (45), महराजगंज जिले के ब्रजमनगंज थाने के कालीनगर के रामसुभाग (29) व उसकी पत्नी ज्योति (25), कृष्णावती (35), बिलासपुर की रीता (30), कलवारगंज के अजय (26), मोहनगंज के दयाशंकर (50) व उनकी पत्नी कृष्णावती (45) पुत्र मदन (23) पुत्रवधु संगीता (20) तथा टैम्पो चालक घायल हो गये। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची दरगाह पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।