बालाघाट

नीट परीक्षा-4278 में से 4152 विद्यार्थियों ने हल किया पर्चा

बालाघाट. जिले में 5 मई को नीट परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा 12 केंद्रों में हुई। परीक्षा के लिए पंजीकृत 4278 में से 4152 विद्यार्थियों ने अपना-अपना पर्चा हल किया। सभी केंद्रों में 97.05 प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी केन्द्रों पर पुलिस बल की समुचित व्यवस्था […]

less than 1 minute read
नीट परीक्षा-4278 में से 4152 विद्यार्थियों ने हल किया पर्चा

बालाघाट. जिले में 5 मई को नीट परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा 12 केंद्रों में हुई। परीक्षा के लिए पंजीकृत 4278 में से 4152 विद्यार्थियों ने अपना-अपना पर्चा हल किया। सभी केंद्रों में 97.05 प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी केन्द्रों पर पुलिस बल की समुचित व्यवस्था की थी।

जिला कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, एसपी समीर सौरभ, एडीएम जीएस धुर्वे, एसडीएम गोपाल सोनी, राजीव रंजन पाण्डे (अनुविभागीय अधिकारी), मायाराम कोल डिप्टी कलेक्टर, भूपेंद्र अहरवाल तहसीलदार, शेख इमरान मंसूरी तहसीलदार के मार्गदर्शन में परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। नीट के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह ने समुचित व्यवस्था करने के लिए प्रशासन का आभार जताया है। परीक्षा के शहर समन्वयक पंकज कुमार जैन प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय बालाघाट ने सभी परीक्षा केंद्र के केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक, उपपर्यवेक्षक, सहायक केन्द्राध्यक्ष, निरीक्षक और सभी सहायक, केंद्र के कर्मचारियों को परीक्षा के सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

कहां कितने विद्यार्थी हुए शामिल

परीक्षा के समन्वयक व केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार जैन ने बताया कि सतपुड़ा वेली पब्लिक स्कूल में 480 में से 465 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसी तरह महर्षि विद्या मंदिर बालाघाट में 360 में से 351, ग्रीन वेली पब्लिक स्कूल में 408 में से 402, सेंट मैरी स्कूल में 360 में से 353, केन्द्रीय विद्यालय बालाघाट में 342 में से 324, बालाघाट इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल में 480 में से 473, आइडियल पब्लिक स्कूल में 288 में से 281, जवाहर नवोदय विद्यालय में 288 में से 279, ओजस ग्लोबल स्कूल में 336 में से 320, शासकीय शंकर साव महाविद्यालय वारासिवनी में 360 में से 347, विवेक ज्योति ज्ञान पीठ में 288 में से 275, गुरुदेव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 288 में से 282 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

Updated on:
05 May 2024 09:55 pm
Published on:
05 May 2024 09:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर