बलिया जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में गुणवत्ता के सुधार हेतु हुई एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) की परीक्षा में 92 अभ्यर्थियों में से कुल परीक्षार्थियों में से सिर्फ 68 परीक्षार्थी ही परीक्षा पास कर सके
बलिया जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में गुणवत्ता के सुधार हेतु हुई एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) की परीक्षा में 92 अभ्यर्थियों में से कुल परीक्षार्थियों में से सिर्फ 68 परीक्षार्थी ही परीक्षा पास कर सके, जबकि 24 अभ्यर्थी इस परीक्षा में फेल हो गए। आपको बता दे कि इसके लिए कुल 120 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, जिसमे से 28 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की माइक्रो टीचिंग 6 को जबकि उनका इंटरव्यू 7 को विकास भवन में होगा। विभाग द्वारा जारी परिणाम के अनुसार, सफल अभ्यर्थियों में हिंदी विषय से 7, सामाजिक विज्ञान से 22, अंग्रेज़ी से 6, गणित से 18 और विज्ञान विषय से 15 शिक्षक शामिल हैं।
बीएसए ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर 2 मई 2025 को जनपद बलिया में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।