बलिया

Ballia News: पेड़ से टकराई बाइक, एक की मौत एक घायल

टिकोड़ा गांव के समीप सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

less than 1 minute read
Jun 25, 2025
Ballia accident, Pic- Patrika

Ballia accident news: सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के टिकोड़ा गांव के समीप सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, बांसडीह निवासी राकेश चौहान (22) और रसड़ा निवासी बलवंत चौहान एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में टिकोड़ा के समीप इटही मार्ग पर उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वाहन एक पेड़ से जा टकराया। इस दुर्घटना में राकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बलवंत गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घायल बलवंत को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

स्थानीय लोगों ने हादसे पर शोक जताते हुए प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है।

Also Read
View All

अगली खबर