बलिया

Ballia News: बलिया में 25 हजार के इनामी का एनकाउंटर,पैर में लगी गोली,एक फरार

भीमपुरा थाना क्षेत्र के सब्दलपुर चट्टी के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया। वे मोटरसाइकिल पर सवार थे, लेकिन रुकने के बजाय खेतों की ओर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया, जिसके दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश दीपक पासवान के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

less than 1 minute read
Jun 14, 2025
Ballia news, Pic-Patrika

Ballia Crime: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शुक्रवार रात एक मुठभेड़ की घटना सामने आई है। भीमपुरा थाना क्षेत्र के सब्दलपुर चट्टी के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया। वे मोटरसाइकिल पर सवार थे, लेकिन रुकने के बजाय खेतों की ओर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया, जिसके दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश दीपक पासवान के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश दीपक पासवान लंबे समय से कई आपराधिक मामलों में वांछित था और उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर ने बताया कि दीपक और उसके फरार साथी सतीश सैनी ने पूछताछ में कई वारदातों को कबूल किया है। इनमें 20 मई और 4 जून 2025 को पकड़ीडीह में देशी शराब की दुकान से की गई चोरी और 9 मई को गडवार थाने से मोटरसाइकिल चोरी का मामला शामिल है।

कईआपराधिक मामले में फरार था दीपक

दीपक के पास से पुलिस ने .315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक चोरी की ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल दीपक का इलाज बलिया सदर अस्पताल में जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस अब फरार आरोपी सतीश सैनी की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मामले में आगे की जांच और कानूनी प्रक्रिया जारी है।

Updated on:
14 Jun 2025 04:37 pm
Published on:
14 Jun 2025 04:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर