बलिया

Ballia News: इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, गहने ले कर पत्नी हुई फरार

बांसडीह थाना क्षेत्र की है, जहां पीड़ित पति सुरेंद्र वर्मा ने अपनी पत्नी पूनम देवी पर प्रेमी दीपक पांडेय उर्फ पून्नू के साथ मिलकर भागने और घर से गहने- नकदी ले जाने का आरोप लगाया है। सुरेंद्र का कहना है कि उनकी पत्नी 13 जनवरी 2025 को अपने प्रेमी संग फरार हो गई और साथ में लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य के जेवरात और 70 हजार रुपये नकद लेकर चली गई।

2 min read
Jun 16, 2025
बलिया समाचार, Pic- पत्रिका

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गई। घटना बांसडीह थाना क्षेत्र की है, जहां पीड़ित पति सुरेंद्र वर्मा ने अपनी पत्नी पूनम देवी पर प्रेमी दीपक पांडेय उर्फ पून्नू के साथ मिलकर भागने और घर से गहने- नकदी ले जाने का आरोप लगाया है। सुरेंद्र का कहना है कि उनकी पत्नी 13 जनवरी 2025 को अपने प्रेमी संग फरार हो गई और साथ में लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य के जेवरात और 70 हजार रुपये नकद लेकर चली गई।

आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई थी पूनम

सुरेंद्र वर्मा, जो पेशे से एक मैकेनिक हैं, ने बताया कि उनकी शादी पूनम से वर्ष 2014 में हुई थी और उनके दो जुड़वां बच्चे भी हैं। पूनम एक ब्यूटी पार्लर चलाती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पूनम और दीपक के बीच इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई, जो बाद में अवैध संबंधों में बदल गई। सुरेंद्र के अनुसार, 17 जून 2024 को उन्होंने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ा था, जिसके बाद गांव वालों की मध्यस्थता में मामला शांत कराया गया था।

पीड़ित पति का आरोप है कि फरार होने के बाद दीपक उसे गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां भी दे रहा है। सुरेंद्र के पास पूनम और दीपक के कथित आपत्तिजनक फोटो और मैसेज मौजूद हैं। उन्होंने दोनों के मोबाइल नंबरों की सीडीआर और लोकेशन ट्रैकिंग की मांग भी की थी। सुरेंद्र ने पहले 13 जनवरी को थाने में और फिर 24 जनवरी को पुलिस अधीक्षक व जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

आखिरकार, सुरेंद्र ने अदालत की शरण ली, जिसके बाद कोर्ट ने मामले में संज्ञान लेते हुए केस दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 84, 352 और 351(3) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और शीघ्र ही आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
16 Jun 2025 02:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर