बलिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहने तथा आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
बलिया जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी अकबर अली को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द और धमकी देना भारी पड़ गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपाधीक्षक गौरव कुमार ने बताया कि राजेंद्र नगर निवासी अकबर अली नामक युवक का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें उसने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस उपाधीक्षक गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस सोमवार को आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वायरल वीडियो लगभग 3 से 4 माह पुराना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।