बलिया

मोदी- योगी को धमकी देना युवक को पड़ा भारी, बलिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहने तथा आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

less than 1 minute read
Jun 17, 2024

बलिया जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी अकबर अली को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द और धमकी देना भारी पड़ गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपाधीक्षक गौरव कुमार ने बताया कि राजेंद्र नगर निवासी अकबर अली नामक युवक का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें उसने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस उपाधीक्षक गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस सोमवार को आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वायरल वीडियो लगभग 3 से 4 माह पुराना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Updated on:
29 Oct 2024 09:34 pm
Published on:
17 Jun 2024 09:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर