CG Accident: सड़क किनारे बने गड्ढे में बाइक समेत गिर गया। रात होने के कारण किसी को घटना की जानकारी नही हो सकी। युवक रातभर वहीं पड़ा रहा, जिससे उसकी मौत हो गई।
CG Accident: ग्राम भूलनडबरी के पास सड़क किनारे बने गड्ढे में बाइक समेत चालक युवक गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना बुधवार की देर रात की है। गुरुवार सुबह राहगीरों ने देखने के बाद गुरुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को मोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
गुरुर पुलिस के अनुसार आशीष साहू पिता होरीलाल साहू (28) बर्थडे पार्टी मना कर मोहरा गांव से गुरुर आ रहा था, तभी ग्राम भूलनडबरी के पास सड़क किनारे बने गड्ढे में बाइक समेत गिर गया। रात होने के कारण किसी को घटना की जानकारी नही हो सकी। युवक रातभर वहीं पड़ा रहा, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक ग्राम मोहारा निवासी है।