
CG News: बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने से जहां आपके सिर की सुरक्षा होती है, वहीं आंखों और त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। नियम कितने भी सत हों, लेकिन ज्यादातर लोग हेलमेट पहनने को शान के खिलाफ समझते हैं।

CG News: कई लोगों को भ्रम है कि इससे बाल झड़ते हैं। मेकअप खराब हो जाता है। लेकिन हमको समझना होगा कि जान है तो शान है। विशेषज्ञों का कहना है कि हेलमेट पहनने से सर्वाइकल स्पाइन इंजरी होने का खतरा कम हो जाता है।

CG News: अगर हेलमेट पहन रखा है और सड़क दुर्घटना घट गई, तो रीढ़ की हड्डी में फैक्चर होने की संभावना कम हो जाती है। हेलमेट तेज हवा, धूल-मिट्टी, कीटाणु प्रदूषण आदि से आंखों की रक्षा करता है। इससे हमारे कानों में पड़ने वाला तेज शोर धीमा होकर पहुंचता है, जिससे कानों की मांसपेशियों पर बुरा असर नहीं पड़ता।

CG News: हेलमेट से चेहरे पर दाग-धब्बे, झुर्रियां आदि का खतरा काफी कम हो जाता है। हेलमेट अपनी सुरक्षा के लिए है। कई छात्र-छात्राओं के पास तो न हेलमेट और न लाइसेंस फिर भी सड़कों पर फर्राटा भरते हैं। अभिभावकों ने भी हादसों की चाबी उनके हाथ सौंप दी है।

CG News: हेलमेट न पहनने का दर्द उनसे पूछिए जो दुर्घटना में अपनों को खो चुके हैं या ताउम्र उनकी देखभाल कर रहे हैं। यदि हम अपनी सुरक्षा का याल खुद नहीं रखेंगे तो हमारे घर परिवार का याल कौन रखेगा।