बालोद

Balod News: घर में आग लगने के बाद फटा सिलेंडर, हादसे में 3 लोग झुलसे… मची अफरा-तफरी

CG News: बालोद के नयापारा इलाके में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। आग बुझाने के दौरान गैस सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

less than 1 minute read
Feb 24, 2025

Balod News: बालोद के नयापारा इलाके में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक घर में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग दीया जलाने से लगी। इसके बाद घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

घटना रविवार शाम 7 बजे की है। जिस कमरे में दीया जलाया गया था, उसी कमरे में गैस सिलेंडर भी था। घर के लोग घर में ही थे और आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, तभी अचानक गैस सिलेंडर फट गया। घर के पीछे हिस्से के कमरे में आग लग गई और सबकुछ जलकर खाक हो गया। गैस फटने से घर मालिक हरखू राम साहू, उनकी बहू हेमा और पड़ोसी युवक नरेन्द्र कुमार घायल हो गए।

आग बुझाने मोहल्लेवासी पहुंचे

घटना की जानकारी मिलने के बाद मोहल्लेवासी भी आग बुझाने पहुंचे। लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। घटना में घर मालिक को लाखों रुपए का नकसान हुआ। इस घटना से लोग सहमे हुए हैं।

लोगों की मांग - शहर के अंदर हो फायर स्टेशन

स्थानीय लोगों और शहरवासियों ने मांग की है कि दमकल वाहन शहर के अंदर होना चाहिए, जिससे आपात स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके। वर्तमान में दमकल वाहन जमरुआ से बालोद पहुंचने में ही करीब 40 मिनट का समय लेता है, और अगर आग किसी तंग गली में लगी हो तो दमकल को पहुंचने में और ज्यादा वक्त लग जाता है। इस समस्या को लेकर लोगों में रोष है और जल्द समाधान की मांग की जा रही है।

Published on:
24 Feb 2025 01:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर