
Bhilai News: भिलाई जिले के उतई सीआईएसएफ बटालियन के सामने स्टेट हाइवे पर चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक जलकर खाक हो गया। सूचना पर दमकल दल मौके पर पहुंचा और आग बुझाई। उतई टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि घटना रविवार को शाम 5.45 बजे की है। धान से लोड ट्रक दुर्ग से
उतई की तरफ जा रहा था। ट्रक में सरकारी धान की बोरिया भरी थी। जैसे ही उतई सीआईएसएफ ट्रेनिंग सेंटर के पास पहुंचा, ट्रक ने पिकअप लेना कम कर दिया। चालक एक्सिलेटर को दबाने लगा। इसी दौरान इंजन से धुंआ निकलने लगा। चालक उसे देखने के लिए ट्रक से नीचे उतरा। तब तक आग की लौ निकलने लगी। ट्रक को मौके पर ही छोड़कर चालक फरार हो गया।
टीआई रंगारी ने बताया कि ट्रक में 725 बोरी धान लोड था। लोड अधिक होने के कारण ट्रक का हीट मीटर खराब हो गया। चालक लगातार एक्सीलेटर को दबा रहा था। इसके कारण गाड़ी गर्म हो गई और आग लग गई
टीआई ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, तत्काल दमकल दल को सूचित किया गया और मौके पर पहुंच कर ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला। आग की लपटें को देखकर लोगों की भीड़ लग गई। ट्रैफिक को डायवर्ट कर एक तरफ से निकाला गया। दमकल दल से मशक्कत कर आग को बुझाया।
Updated on:
24 Feb 2025 11:37 am
Published on:
24 Feb 2025 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
