15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilai News: हादसा! स्टेट हाइवे पर ट्रक में लगी भीषण आग, धू-धूकर जल उठा 725 बोरी धान…

Fire News: दुर्ग से उतई जाने वाली रोड में धान से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक आग की लपटों में घिर गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंची।

less than 1 minute read
Google source verification
Bhilai News: हादसा! स्टेट हाइवे पर ट्रक में लगी भीषण आग, धू-धूकर जल उठा 725 बोरी धान

Bhilai News: भिलाई जिले के उतई सीआईएसएफ बटालियन के सामने स्टेट हाइवे पर चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक जलकर खाक हो गया। सूचना पर दमकल दल मौके पर पहुंचा और आग बुझाई। उतई टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि घटना रविवार को शाम 5.45 बजे की है। धान से लोड ट्रक दुर्ग से

उतई की तरफ जा रहा था। ट्रक में सरकारी धान की बोरिया भरी थी। जैसे ही उतई सीआईएसएफ ट्रेनिंग सेंटर के पास पहुंचा, ट्रक ने पिकअप लेना कम कर दिया। चालक एक्सिलेटर को दबाने लगा। इसी दौरान इंजन से धुंआ निकलने लगा। चालक उसे देखने के लिए ट्रक से नीचे उतरा। तब तक आग की लौ निकलने लगी। ट्रक को मौके पर ही छोड़कर चालक फरार हो गया।

ट्रक का हीट मीटर खराब होने से लगी आग

टीआई रंगारी ने बताया कि ट्रक में 725 बोरी धान लोड था। लोड अधिक होने के कारण ट्रक का हीट मीटर खराब हो गया। चालक लगातार एक्सीलेटर को दबा रहा था। इसके कारण गाड़ी गर्म हो गई और आग लग गई

यह भी पढ़े: BIG BREAKING: कांकेर के गढ़िया पहाड़ में फिर आगजनी, 8 घंटे से धूं-धूं कर जल रहा जंगल, देखें VIDEO

एक घंटे तक लगी रही भीड़

टीआई ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, तत्काल दमकल दल को सूचित किया गया और मौके पर पहुंच कर ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला। आग की लपटें को देखकर लोगों की भीड़ लग गई। ट्रैफिक को डायवर्ट कर एक तरफ से निकाला गया। दमकल दल से मशक्कत कर आग को बुझाया।