बालोद

CG Hostel Warden Bharti 2024: छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 15 सितंबर को, इन डॉक्यूमेंट्स के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश

CG Hostel Warden Bharti 2024: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल 15 सितंबर को छात्रावास अधीक्षक द श्रेणी की भर्ती परीक्षा लेगा। बालोद जिले में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

2 min read
Sep 13, 2024

CG Hostel Warden Bharti 2024: 15 सितंबर को व्यापम द्वारा आयोजित होने वाली छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सभी 19 केन्द्रों के केंद्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों को कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशन में 11 सितंबर को प्रशिक्षण देकर आवश्यक परीक्षा सामग्री प्रदान की गई। जिला नोडल डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर द्वारा प्रशिक्षण के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मौसम का ध्यान रखते हुए परीक्षा में कोई त्रुटि किये बिना एवं पूरी दक्षता से कार्य करने और परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया।

मूल परिचय पत्र एवं प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य

वनांचल के 19 केन्द्रों में कुल 5502 परीक्षार्थी समिलित होंगे। परीक्षा में परीक्षार्थियों को बिना मूल फोटो युक्त पहचान पत्र एवं प्रवेश पत्र के परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश पत्र में फोटो प्रिंट नहीं होने की स्थिति में परीक्षार्थियों को दो रंगीन पासपोर्ट फोटो लेकर परीक्षा केन्द्र में जाना होगा।

CG Hostel Warden Bharti 2024: छात्रावास अधीक्षक भर्ती की परीक्षा का समय

परीक्षा समय 12 बजे से 2.15 तक है। 12.15 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को केन्द्र में आधा घंटे पूर्व प्रवेश दिया जाएगा एवं आपात स्थिति को छोड़कर परीक्षा समाप्ति तक कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्द्रों का पूर्व से ही निरीक्षण कर लें तथा परीक्षा के दिन मौसम को देखते हुए परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित समय से 02 घंटे पूर्व पहुंचे ताकि परीक्षा के दिन कोई असुविधा न हो।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

Chhatrawas Adhikshak Bharti 2024: अब छत्तीसगढ़ सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी (vyapamaar.cgstate.gov.in) तथा चिप्स की वेबसाइट (cgstate.gov.in) पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज पर जा सकते हैं तथा वहां से भी Hall Ticket डाउनलोड कर सकते हैं।

Published on:
13 Sept 2024 02:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर