बालोद

CG News: शिक्षकों की मांग को लेकर स्कूल में तालाबंदी, एक हफ्ते में दिया नियुक्ति का आश्वासन

CG News: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरथुली में युक्तियुक्तकरण के तहत विद्यालय से 4 व्याख्याता शिक्षकों को कार्यमुक्त किया गया। प्रभारी प्राचार्य सेवानिवृत्त हुए है।

less than 1 minute read
Jul 01, 2025
आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित (Photo source- Patrika)

CG News: डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम खरथुली में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की मांग को लेकर ग्रामीणों और पालकों ने सोमवार को स्कूल में तालाबंदी कर दी। रिमझिम बारिश के बीच प्रदर्शन जारी रहा। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग को 30 जून तक शिक्षकों की नियुक्ति का समय दिया था।

तालाबंदी के बाद जिला शिक्षा विभाग की टीम स्कूल पहुंची। ग्रामीणों और पालक समिति से चर्चा की। जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर पांच शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके बाद ग्रामीणों ने ताला खोला और आंदोलन स्थगित कर दिया।

CG News: प्राचार्य सहित पांच शिक्षकों की कमी

ग्रामीण राम दयाल ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरथुली में युक्तियुक्तकरण के तहत विद्यालय से 4 व्याख्याता शिक्षकों को कार्यमुक्त किया गया। प्रभारी प्राचार्य सेवानिवृत्त हुए है। लेकिन एक भी शिक्षक की व्यवस्था नहीं की गई। वर्तमान में 4 व्याख्याता शिक्षक पदस्थ है। कम शिक्षक होने से कक्षा नवमी से बारहवीं तक पढ़ाई संभव नहीं है।

ग्रामीणों की माने तो यहां सेटअप नहीं होने के कारण 2007 से आज तक शिक्षकों की कमी विद्यालय झेल रहा है। विद्यार्थियों ने भी कहा कि हमें शिक्षक चाहिए।

शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी

जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले ने कहा कि एक सप्ताह में ५ शिक्षकों की नियुक्ति स्कूल में कर दी जाएगी।

Published on:
01 Jul 2025 04:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर