बालोद

CG Road Accident: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, एक की मौत…2 घायल

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। इस हादसे में एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
May 26, 2024

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दल्लीराजहर नगर पंचायत चिखलाकसा के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार सवार एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। दो अन्य युवक को चोट पहुंची।

राजहरा पुलिस के अनुसार 24 मई की रात्रि लगभग 10 बजे ग्राम कोकान की तरफ से आ रही नगर पंचायत चिखलाकसा बड़े तालाब के पास कार सीजी 24 पी 9686 अनियंत्रित (Balod Road Accident) होकर पलट गई। इस घटना से 18 वर्षीय योगेश ठाकुर की मौके पर मौत हो गई।

CG Road Accident: गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गई

पुलिस ने बताया कि योगेश ठाकुर के साथ अन्य दो युवक 17 वर्षीय प्रियांशु कुमेटी (घोठिया) और 16 वर्षीय अनुराग ठाकुर (हथौद) आ रहे थे। कार को योगेश ठाकुर चला रहा था। चिखलकसा स्थित बड़े तालाब के पास गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना स्थल पर ही चालक की मौत हो गई। दो अन्य को सामान्य चोट लगी, जिन्हें शासकीय चिखलाकसा उपस्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाया गया। मृतक करहीबदर समीप ग्राम हथौद का निवासी है।

Published on:
26 May 2024 11:58 am
Also Read
View All

अगली खबर