scriptCG Road Accident: बाइक सवारों पर कोयले से भरा ट्रेलर पलटा, पिता-पुत्री समेत 4 दबे…मचा हड़कंप | CG Road Accident: Trailer loaded with coal overturns, 4 injured | Patrika News
बिलासपुर

CG Road Accident: बाइक सवारों पर कोयले से भरा ट्रेलर पलटा, पिता-पुत्री समेत 4 दबे…मचा हड़कंप

CG Road Accident: बिलासपुर में कोयले से भरा ट्रेलर ग्राम पंधी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके नीचे पिता-पुत्री समेत 4 लोग दब गए।

बिलासपुरMay 26, 2024 / 07:37 am

Khyati Parihar

CG Road Accident
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सीपत से बिलासपुर आ रहा कोयले से भरा ट्रेलर ग्राम पंधी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में बगल से गुजर रहे बाइक सवार चार लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी लगते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंच गई। कोयले के ढेर में दबे चारों घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। घायलों में 3 का सिस व 1 का अपोलो में उपचार चल रहा है। शिकायत पर सीपत पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है।
CG Road Accident: Trailer loaded with coal overturns, 4 injured
Bilaspur Road Accident: पुलिस के अनुसार दीपका से कोयला लोड कर बिलासपुर आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीपी 9663 के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक ट्रेजर चलाते हुए आ रहा था। ग्राम पंधी के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में ट्रेलर के बगल से गुजर रहे शिवशंकर पटेल (40) व उसकी 10 बेटी कृष्णा पटेल के अलावा देवरी निवासी हरिश पिता शत्रुघन मिश्रा (34), चचेरा भाई शैलेष पिता रघुनंदन मिश्रा (22) चपेट में आकर घायल हो गए।
सीपत पुलिस ने घायलों को सिस भेजा था। कृष्णा, शिव शंकर व शैलेष का सिस में उपचार चल रहा है, वही हरिश की हालत नाजुक होने की वह से उन्हें अपोलो में दाखिल किया गया है। सीपत पुलिस मामले में ट्रेलर के चालक की तलाश कर कार्रवाई का हवाला दे रही है।

Hindi News/ Bilaspur / CG Road Accident: बाइक सवारों पर कोयले से भरा ट्रेलर पलटा, पिता-पुत्री समेत 4 दबे…मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो