बालोद

Chhattisgarh News: इस जिले के 8 जर्जर सड़कों का होगा नवीनीकरण, शासन से मिली स्वीकृति, देखें List

Chhattisgarh News: जिले की 8 जर्जर सड़कों का अब नवीनीकरण किया जाएगा, जिसकी स्वीकृति शासन से मिल गई है।

less than 1 minute read
Sep 14, 2025
जर्जर सड़कों को फिर से बनाने की मंजूरी (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Chhattisgarh News: बालोद जिले की 8 जर्जर सड़कों का अब नवीनीकरण किया जाएगा, जिसकी स्वीकृति शासन से मिल गई है। दरअसल बीते माह जब जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा बालोद आए थे। तब भाजपा जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख ने ग्रामीणों से मिले मांग पत्र को प्रभारी मंत्री को दिया था, जिस पर प्रभारी मंत्री ने स्वीकृति दे दी।

अब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत चयनित सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए वित्त विभाग द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। भाजपा नेताओं ने स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें

बड़ी सौगात: इन 3 जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए 28.87 करोड़ रुपए की मंजूरी, अब तक कुल 300 करोड़ रुपए स्वीकृत

जर्जर सड़क को लेकर पत्रिका ने उठाया था मामला

ग्रामीण क्षेत्रों की जर्जर सड़क को लेकर पत्रिका ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित कर शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया था, जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने शासन व मंत्री के पास ग्रामीण क्षेत्र की जर्जर सड़कों की स्थिति बताई और अब इन जर्जर सड़कों की स्थिति सुधारी जाएगी।

गुरुर से नारागांव सहित 8 सड़कों का किया जाएगा नवीनीकरण

स्वीकृत सड़कों की सूची

लाटाबोड़ से देवी नवागांव 3.10किमी
डौंडी से कोपेडेरा 9.25 किमी
गुरुर से नारागांव 32.10 किमी
भाटागांव से पायला 4.60 किमी
मेन रोड (एसएच-5) से नेवारीकला 2.55 किमी
पीचेटोला जबकसा से नर्रालगुड़ा 2.20 किमी
मेन रोड (टी-07) से चिखली 2.60 किमी
केरी जुंगेरा जामड़ी से पाटेश्वरघाम 4.60 किमी

ये भी पढ़ें

Good News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में 12 नई सड़कों का जल्द होगा निर्माण, मिलेगी ये सुविधा

Published on:
14 Sept 2025 07:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर