Sky Lightning Death: जंगल में शीड बॉल बनाने गए मजदूरों पर तेज गर्जना के साथ पेड़ पर बिजली गिर गई और मजदूर चपेट में आ गए।
Sky Lightning Death: बालोद जिले के ग्राम देवतराई तांदुला जलाशय से लगे धुमरापठरा के जंगल में शीड बॉल बनाने गए मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे देवतराई निवासी 65 वर्षीय रामजी ठाकुर की मौत हो गई।
वहीं संतुराम यादव (60), राजकुमार ठाकुर (51), ओटगांव निवासी गोविंद ठाकुर भी संपर्क में आने से झुलस गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना मंगलवार को दोपहर 3 बजे की है। चार मजदूर जंगल में पेड़ के नीचे खड़े थे। तभी तेज गर्जना के साथ पेड़ पर बिजली गिर गई और मजदूर चपेट में आ गए।