बालोद

CG Accident: दूल्हा गाड़ी और बाइक में टक्कर, भाजपा के युवा कार्यकर्ता की मौत

CG Accident: शादी के लिए बारात जा रही एक दूल्हा गाड़ी कार और बाइक सवार युवक डोमेंद्र की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को राजनांदगांव अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

less than 1 minute read
Apr 27, 2025

CG Accident: डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रेंगाडबरी के रहने वाले डोमेंद्र निषाद की विगत रात्रि राजनांदगांव के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके शव का गृहग्राम में अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के मुताबिक घटना अंबागढ़ चौकी मार्ग पर दनगढ़ क्षेत्र के ग्राम आड़ेझर के पास हुई, जिसके बाद घायल हालत में उनका इलाज किया जा रहा था।

दरअसल वे शुक्रवार को दोपहर तीन बजे अपने एक रिश्तेदार को मोहला छोड़कर अपने गृह ग्राम रेंगाडबरी लौट रहे थे। इस दौरान शादी के लिए बारात जा रही एक दूल्हा गाड़ी कार और बाइक सवार युवक डोमेंद्र की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को राजनांदगांव अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनकी जान नहीं बच पाई। रात में निधन हो गया।

शनिवार को पीएम के बाद उनके शव को गृह ग्राम लाया गया। जहां अंतिम संस्कार हुआ। इस निधन पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। 9 जुलाई 1999 को जन्मे मृतक डोमेंद्र निषाद पिता खोरबाहरा राम निषाद उम्र 25 वर्ष की अल्पायु में निधन से रेंगाडबरीवासियों में शोक की लहर है।

Published on:
27 Apr 2025 09:56 am
Also Read
View All

अगली खबर