बालोद

यूट्यूब से देखा हत्या करने का तरीका, फिर फिल्मी स्टाइल में पत्नी को उतारा मौत के घाट… देखकर पुलिस भी रह गई दंग

CG Murder Case: अपनी पत्नी बरखा की हत्या करने के लिए उनके पति शीशपाल ने यूट्यूब पर कैसे हत्या करें और हत्या के बाद पुलिस को पता न चले, इसका वीडियो देखा और हत्या की योजना बनाई थी।

3 min read
May 30, 2025
फिल्मी स्टाइल में पत्नी को उतारा मौत के घाट ( फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG Murder Case: बालोद जिले के दल्लीराजहरा से मानपुर मार्ग पर 22 मार्च को सड़क किनारे शिक्षिका बरखा वासनिक की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। अपनी पत्नी बरखा की हत्या करने के लिए उनके पति शीशपाल ने यूट्यूब पर कैसे हत्या करें और हत्या के बाद पुलिस को पता न चले, इसका वीडियो देखा और हत्या की योजना बनाई थी। यही नहीं अपनी पत्नी की हत्या कराने अपने गैरेज वाले दोस्त को 60 हजार रुपए की सुपारी दी थी। एसपी उमेश पटेल ने इस मामले का खुलासा गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में किया।

पुलिस ने बताया कि बरखा की सड़क दुर्घटना में मौत नहीं हुई थी बल्कि उनके पति शीशपाल वासनिक निवासी गांधी चौक दल्लीराजहरा ने अपने दोस्त भिलाई निवासी कयामुद्दीन के साथ फिल्म स्टाइल में पहले हत्या की योजना बनाई और अपने दोस्त को 60 हजार रुपए देकर अपनी पत्नी की हत्या करने सुपारी दी। खुद के बोलेरो वाहन को अपने दोस्त को दिया और भिलाई से दल्लीराजहरा आया। वहीं जब शेरपार स्कूल से एक महिला प्यून के साथ बरखा वापस आ रही थी तभी तेज रफ्तार बोलेरो से स्कूटी को ठोकर मार दी।

इस घटना में बरखा गिरकर घायल हो गई। वहीं एक महिला बेहोश हो गई। जब कार की ठोकर से बरखा नहीं मरी तो उसे घायल अवस्था में देख कयामुद्दीन ने कार से लोहे का रॉड निकाला और बरखा पर हमला कर उसकी हत्या कर दी थी और लोहे के रॉड को पुलिया के नीचे फेंक दिया। घटना के समय कोई नहीं था। वहीं सड़क किनारे दोनों को गिरे पड़े हुए देख लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन बरखा की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी।

CG Murder Case: पति की मारपीट व शराब के नशे में प्रताड़ित

मिली जानकारी के मुताबिक बरखा भिलाई निवासी थी। उसकी शादी दल्लीराजहरा के शीशपाल वासनिक से हुई थी। बरखा दल्लीराजहरा से मानपुर मार्ग में स्थित शेरपार हाईस्कूल में वर्ग एक की शिक्षिका थी पर वह अपने पति की मारपीट व शराब के नशे में प्रताड़ित करने से काफी परेशान थी इसलिए वह अक्सर अपने मायके भिलाई में रहती थी। लेकिन पति शीशपाल पत्नी के मायके में रहने से काफी नाराज था और हत्या की योजना बनाई।

पुलिस ने की बारीकी से जांच

नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. चित्रा वर्मा ने बताया कि इस मामले पर एसपी के निर्देश पर बारीकी से जांच की गई। साइबर सेल की टीम की मदद ली गई। सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल में मिली कुछ जरूरी जानकारी के अधार पर इस मामले की जांच की और अंतत: आरोपी को पकड़ने में कामयाब हुए।

कई मोबाइल नंबरों की सूची बनाई

आरोपी ने बताया कि 21 मार्च की रात उसने अपने विभाग के कई मोबाइल नंबरों की सूची बनाई, जिसमें हर मोबाइल नंबर के सामने समय का उल्लेख किया और उस सूची व अपने स्वयं के मोबाइल को उसके कार्यालय में पदस्थ स्वीपर राहुल रात्रे को देकर यह निर्देश दिया कि सूची में जिन जिन नंबरों के सामने समय लिखा हुआ है। उसे 22 मार्च को सूची में लिखे समय अनुसार उसके स्वयं के मोबाइल नंबर से फोन लगाकर बस हाय हैलो ही बोलना है। ऐसा इसलिए किया जब पुलिस जांच करें तो उसका मोबाइल दुर्ग में ट्रेस हो।

विद्युत विभाग में पदस्थ है आरोपी पति शीशपाल

मृतका बरखा वासनिक का पति शीशपाल वासनिक विद्युत विभाग में सहायक इंजीनियर के पद पर रूआबांधा दुर्ग में पदस्थ है। वह अपनी पत्नी की हत्या के लिए मोबाइल में क्राइम सीरियल देखता था और वीडियो देखकर हत्या की योजना बनाई और उन्होंने कयामुद्दीन पिता कैमुल हसन उम्र 24 वर्ष साकिन पुरानी बस्ती रामनगर वार्ड 21 सुपेला भिलाई को अपनी पत्नी की हत्या करने के लिए 60 हजार रुपए की सुपारी दी थी।

CG Murder Case: मायके पक्ष शुरू से लगा रहा था हत्या का आरोप

दरअसल बरखा की मौत के बाद उसके मायके पक्ष को शुरू से शक था कि उनकी बेटी की हत्या हुई है। इस मामले पर मायके पक्ष वालों ने भी अपने स्तर पर जांच की, जिसके बाद इस मामले की जांच के लिए दल्लीराजहरा थाना, पुलिस अधीक्षक व आईजी से भी मांग की थी, जिसके बाद इस मामले की नए सिरे से जांच हुई और जांच में इस मामले का खुलासा हुआ। वहीं आरोपी पति व उनके दोस्त को रिमांड पर जेल भेजा गया।

Updated on:
30 May 2025 10:24 am
Published on:
30 May 2025 10:23 am
Also Read
View All

अगली खबर