CG Murder Case: बालोद जिले के ग्राम सिर्राभांठा में गांव के तिहारू निषाद के घर बैगा पुनीत ठाकुर की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या सिर्फ वर्चस्व की लड़ाई में की गई। हत्या तिहारू, उसकी पत्नी एवं बाहर से आए तीन और बैगा ने मिलकर की। तंत्र मंत्र व अंधविश्वास ही हत्या का कारण बना।
पुलिस ने हत्या की घटना के बाद पांच लोगों को हिरासत में लिया था। जांच के दौरान पूछताछ में पता चला किे पुनीत राम ठाकुर एवं बैगा अजीत मंडावी निवासी ग्राम सुरडोंगर एक-दूसरे को अपने आप को बड़ा बैगा होने का दावा कर रहे थे। इसी बात पर दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा, गाली-गालौज एवं धक्का मुक्की हुई।
घर में मौजूद चार लोगों ने मिलकर पुनीत ठाकुर का पैर-हाथ पकड़ा और बैगा अजीत मंडावी ने पूजा के लिए लाए चाकू से पुनीत का गला रेता और हत्या कर दी। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने बताया कि 26 मई को प्रार्थी बेलू राम ठाकुर पिता स्व. राम दयाल ठाकुर (51) साकिन सिर्राभांठा, चौकी हल्दी ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि बैगा पुनीत राम ठाकुर को तिहारू राम निषाद अपने घर में पूजा पाठ के लिए ले गया। दूसरे गांव से 2-3 व्यक्ति को भी लाया था, जिन्होंने चाकू से मारकर पुनीत राम ठाकुर की हत्या कर दी है।
पुलिस ने धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के निर्देश पर टीम गठित कर थाना गुंडरदेही, चौकी हल्दी, साइबर सेल बालोद के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ मामले को सुलझाया और आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी तिहारू राम, कमलेश निषाद, चतुर निषाद, अजीत मंडावी, धनेश्वरी निषाद से कड़ाई से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि 26 मई को तिहारू राम निषाद के घर में बंधन पूजा पाठ के दौरान गांव के बैगा पुनीत राम ठाकुर को बुलाया। जहां पुनीत राम ठाकुर एवं बैगा अजीत मंडावी के बीच बड़ा बैगा होने को लेकर विवाद हुआ। उसी दौरान आरोपी तिहारू राम निषाद, चतुर निषाद व कमलेश निषाद ने पुनीत राम ठाकुर के हाथ पैर को पकड़कर रखा। आरोपी अजीत मंडावी ने चाकू से हत्या कर दी।
हत्या के दौरान खून लगे चाकू को साक्ष्य छुपाने की नीयत से तिहारू राम की पत्नी धनेश्वरी निषाद ने उसे पानी से धोकर अजीत मंडावी को वापस दी। घटना के समय खून लगे कपड़ों और घटना स्थल से पूजा में उपयोग सामग्रियों एवं हत्या में प्रयुक्त लोहे के चाकू को जब्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिगांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में सउनि नंदकुमार साहू, प्रआर ओमप्रकाश धुवे, योगेश्वर चंदनिया, राकेश कुमार साहू, ओमप्रकाश साहू, खेमलाल मधुकर, थाना गुंडरदेही से थाना प्रभारी उनि मनीष शेंडे, प्रआर योगेश सिन्हा, यशवंत देशमुख, साइबर सेल बालोद से उनि जोगेंद्र साहू, संदीप यादव, विपिन गुप्ता, भोप साहू की भूमिका रही।
तिहारू राम निषाद पिता अमरू राम निषाद (35) निवासी सिर्राभांठा चौकी हल्दी, थाना गुंडरदेही। कमलेश निषाद पिता राजेंद्र निषाद (34) निवासी ग्राम कमरौद, थाना गुंडरदेही। अजीत मंडावी पिता नाहल सिंह मंडावी (37) निवासी थाना ग्राम सुरडोंगर डौंडी। चतुर निषाद पिता गुहाराम निषाद (55) निवासी काड़े थाना डौंडी। धनेश्वरी निषाद पति तिहारू राम निषाद (32)निवासी सिर्राभांठा चौकी हल्दी, थाना गुंडरदेही।
पुलिस ने एक लोहे का चाकू, एक लोहे की बरछी (माला), एक सांकल, खून लगे कपड़े, पूजा का सामान, नीबू बंदन, आम, नारियल, शराब की खाली शीशी को बरामद किया है।
Updated on:
28 May 2025 02:01 pm
Published on:
28 May 2025 02:00 pm