9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्मी स्टाइल में इंजीनियर पति ने की पत्नी की हत्या, पहले किया एक्सीडेंट, फिर भी नहीं तोड़ा दम तो.. सुनकर कांप जाएगी रूह!

फिल्मी स्टाइल में इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। 22 मार्च की शाम लगभग 4 बजे ग्राम शेरपार के पास एक सड़क दुर्घटना में एक शिक्षिका की मौत व एक अन्य शिक्षिका को गंभीर चोट पहुंचने का मामला सामने आया था।

2 min read
Google source verification
मृतिका व आरोपी पति (फोटो सोर्स- पत्रिका)

मृतिका व आरोपी पति (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG Murder Case: फिल्मी स्टाइल में इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। राजहरा पुलिस ने पति व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर धारा 103 व 109 हत्या एवं हत्या करने का प्रयास के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

22 मार्च की शाम लगभग 4 बजे ग्राम शेरपार के पास एक सड़क दुर्घटना में एक शिक्षिका की मौत व एक अन्य शिक्षिका को गंभीर चोट पहुंचने का मामला सामने आया था। राजहरा पुलिस इसे सड़क दुर्घटना मान रही थी। मृतका के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया था।

पजिस शाला में शिक्षिका पढ़ाती थी, वहां के कुछ बच्चों ने परिजनों को बताया कि घटना के दिन एक गाड़ी में कुछ लोग आए थे, जो मैडम के बारे में पूछ रहे थे। इसके आधार पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए प्रशासन से जांच की मांग की। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार टीम गठित कर मामले की जांच प्रारंभ की गई।

मायके से आना-जाना कर रही थी शिक्षिका

घटना के कुछ दिनों पूर्व से वह अपने मायके दुर्ग से बस में राजहरा के समीप मानपुर चौक पर उतर कर वहां से अपनी स्कूटी में एक अन्य महिला शिक्षिका के साथ विद्यालय आना जाना करती थी। इस बात की जानकारी उसके पति को थी।

घायल पत्नी पर राड से किया हमला

दुर्घटना के बाद इंजीनियर पति व उसका साथी वाहन से उतरे। दोनों ही महिलाएं घायल अवस्था में थी। नशे में धुत पति ने पत्नी पर गुस्से में लोहे नुमा रॉड से तीन चार वार भी किया और वहां से निकल गए। जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े: Crime News: मां से विवाद कर रहा था पिता, गुस्साए बेटे ने लाठी मारकर कर दी हत्या

पति व पत्नी के बीच होता था विवाद

शिक्षिका बरखा वासनिक का विवाह राजहरा निवासी शीशपाल वासनिक के साथ 2016 में हुआ था। शीशपाल वासनिक भिलाई विद्युत विभाग में सब इंजीनियर है। बरखा वासनिक शेरपार के विद्यालय में शिक्षिका थी। शीशपाल वासनिक के अत्यधिक शराब पीने के कारण उनके बीच हमेशा वाद विवाद होता था। विवाद इतना बढ गया था कि उनके तलाक का मामला न्यायालय में चल रहा था। इसी वजह से शिक्षिका कई बार दुर्ग अपने मायके चली जाती थी।

पति ने मोबाइल को अपने ऑफिस में छोड़ा

इंजीनियर पति ने घटना के दिन अपने मोबाइल को अपने ऑफिस में रख दिया था। उसे इसकी जानकारी थी कि कभी भी पुलिस घटना की जांच करेगी तो उसके मोबाइल की लोकेशन ऑफिस ही बताएगा। अपने साथी कयामुद्दीन के साथ बोलोरो में शेरपार निकल गया। शेरपार के समीप उन्होंने शाम लगभग 4 बजे शाला से वापस लौट रही बरखा और शिक्षिका मथुरा मंडावी की स्कूटी को टक्कर मार दी।

साथी के मोबाइल से पकड़े गए आरोपी

जांच के दौरान पुलिस ने मृतका के पति का मोबाइल नंबर ट्रेस किया, जो घटना के दिन व समय उसके कार्यालय में होना बताया। घटना लोकेशन पर मोबाइल ट्रेस करने पर कुछ लोगों के नंबर ट्रेस हुए। जिसमें एक नंबर भिलाई सुपेला निवासी कयामुद्दीन का होना बताया जा रहा था। पुलिस ने कयामुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की, उसने मृतका के पति के साथ घटना को अंजाम देना बताया।