Crime News: घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी के पेट में चाकू मारने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Crime News: घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी के पेट में चाकू मारने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लीलाधर साहू निवासी हीरापुर थाना बालोद जिला बालोद ने पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। उससे घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त किया गया। आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 17 जुलाई को ग्राम साल्हेटोला की महिला त्रिवेणी साहू के चोटिल होने की सूचना पुलिस को जिला अस्पताल बालोद से प्राप्त हुई। इस मामले की जांच थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा व उनकी टीम द्वारा की गई।
पुलिस की टीम ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता से पूछताछ की। तब पुलिस को जानकारी मिली कि पीड़िता के पति लीलाधर साहू ने अपनी पत्नी पर घरेलू विवाद के कारण आक्रोश में आकर उसकी हत्या करने की नियत से उसकी नाभि पर चाकू से वार किया, जिससे उसकी अतड़ी बाहर आ गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बालोद थाना व सायबर सेल की टीम द्वारा आरोपी लीलाधर साहू की तलाश की जा रही थी।
सूचना मिली कि आरोपी बाहर भागने की तैयारी में है। टीम ने तत्परता दिखाकर अलग-अलग दिशा में जाकर आरोपी लीलाधर साहू को घेराबंदी कर पकड़ा। फिलहाल उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।