बालोद

Suicide Case: टीचर के 14 साल के बेटे ने लगाई फांसी, मां बोली- स्कूल से आने के बाद चुप था बेटा

Suicide Case: बेटे की मौत के बाद माता-पिता ने पुलिस विभाग से स्कूल प्रबंधन व प्राचार्य से पूछताछ कर जांच करने की मांग की। उनका कहना था कि ऐसा क्या हुआ..

2 min read
Feb 12, 2025

Suicide Case: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम उमरादाह में संचालित ब्लेज एकेडमी स्कूल के कक्षा आठवीं के छात्र सैय्यद तौसिफ ने स्कूल से घर आने के बाद अपने कमरे में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली। बेटे की मौत के बाद माता-पिता ने पुलिस विभाग से स्कूल प्रबंधन व प्राचार्य से पूछताछ कर जांच करने की मांग की। उनका कहना था कि ऐसा क्या हुआ, जो स्कूल से आने के बाद उसने यह कदम उठा लिया।

Suicide Case: प्राचार्य ने फोन रिसीव नहीं किया

मामले में स्कूल की प्राचार्य रीना थामस से मोबाइल फोन से दो बार संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया। मामले की विवेचक एएसआई कमला यादव ने बताया कि इस मामले में बच्चे के पिता से पूछताछ की गई है। जांच चल रही है। स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य से भी जानकारी ली जाएगी।

पिता घर आए तो खिड़की से देखा बेटा फांसी पर लटका था

पिता एसके आसिफ रिजवी ने बताया कि वह शिक्षक है। शाम को जब वे स्कूल से घर पहुंचे तो बेटे के बारे में पूछा। कमरे में होने की जानकारी दी, लेकिन कमरा अंदर से बंद था। आवाज देने के बाद भी कोई आवाज कमरे से नहीं आई तो देखा कि उनका बेटा फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। दरवाजा तोड़कर पुलिस को सूचना दी।

मां ने कहा-स्कूल से आने के बाद गुमशुम था बेटा, खाना खिलाने के बाद पढ़ने कहा

मां रजिया परवीन ने कहा कि सोमवार को जब वह स्कूल से घर आया तो गुमशुम था। पूछने पर भी कुछ नहीं बताया। खाना खिलाने के बाद वह कमरे में जाकर पढ़ने कहा। फिर उसने दरवाजा बंद कर दिया और मैं सिलाई करने लग गई।

स्कूल में बेेटे के साथ कुछ हुआ होगा

पिता एसके आसिफ रिजवी व मां रजिया परवीन ने कहा कि कहीं न कहीं स्कूल में उनके बेटे के साथ कुछ हुआ है। तभी वह गुमशुम था। कड़ी जांच कर प्राचार्य से पूछताछ की जाए, जिससे वास्तविकता सामने आ सके। अब जांच के बाद पता चलेगा कि आत्महत्या की वजह क्या थी।

Updated on:
12 Feb 2025 03:04 pm
Published on:
12 Feb 2025 03:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर