
सोते समय ही भाई को सुलाया मौत की नींद, पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, जानें पूरा मामला...
CG Suicide News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव/डोंगरगढ़ जिले में बोरतलाव के आश्रित ग्राम कुरेझर निवासी 30 वर्षीय सुदेश सुरेलाल मंडावी ने अपने ही घर में जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया है। बताया जा रहा है कि रविवार को सर्चिंग में निकली पुलिस युवक को उठाकर थाने ले गई थी। पूछताछ के बाद शाम को युवक को छोड़ दिया गया था। आशंका जताई जा रही है कि पुलिस की पूछताछ से क्षुब्ध होकर ही युवक ने जहर सेवन किया है।
रविवार को युवक अपने चाचा के साथ थाने से घर लौटा, तो वह कुछ परेशान सा लग रहा था। रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गया। सुबह जब 8 बजे तक वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया, तो परिजनों ने कमरे में जाकर देखा, वह बेसुध अवस्था में पड़ा था, परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत के बाद इसकी सूचना बोरतलाव थाने को दी गई। मृतक का डोंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर तेजेंद्र कुमार वर्मा ने प्रथम दृष्टा जहर सेवन से मौत होने की पुष्टि की। मामले में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। मृतक पुलिस के भय से जहर खाया या इसके बहाने कोई और जहर देकर मार दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि प्रथम दृष्टया पुलिस ही इस मामले में संदेह के घेरे में है।
Published on:
11 Feb 2025 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
