
cg news
CG Suicide News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में घर के पास में बच्चे कैरम खेल रहे थे। 9 साल की पीया नेताम घर से निकली और कैरम खेलने की इच्छा जाहिर की, लेकिन बच्चों ने उसे मना कर दिया। वह घर गई और एडवेस्टर सीट की पाइप से फांसी लाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के भेजा है।
CG Suicide News: स्मृति नगर चौकी प्रभारी वंदिता पानिकर ने बताया कि यह घटना शनिवार को सुबह करीब 11 बजे वार्ड-1 ग्राम खम्हरिया की है। सेवक राम नेताम (60 वर्ष) के 12 बच्चे हैं। जिसमें पीया नेताम (9 वर्ष) जुड़वा बेटी है। पड़ोसी के बच्चे और उसकी एक बहन कैरम खेल रहे थे। वहां पीया भी पहुंची और कैरम खेलने की जिद करने लगी। बच्चों ने मना कर दिया, जिससे वह नाराज होकर घर चली गई।
CG Suicide News: पैरेट्स से कहने लगी कि वो लोग उसे कैरम नहीं खेलने दे रहे हैं। इतना बोलकर रोने लगी। पास में ही रहने वाली अपनी बड़ी बहन के घर जाने के लिए जिद करने लगी, लेकिन घर वालों ने उसे वहां नहीं भेजा। एडवेस्टर सीट वाले कमरे की उंचाई ज्यादा नहीं थी। वह बेड पर चढ़कर पाइप में रस्सी से फंदा बनाई और झूल गई। परिजनों को जब तक पता लगा, तब तक देर हो चुकी थी। परिजन उसे फंदे से उतार कर श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Updated on:
04 Nov 2024 10:34 am
Published on:
04 Nov 2024 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
