बलोदा बाज़ार

CG News: 12वीं क्लास की लड़की ने बायफेंड के साथ लगाई फांसी! स्कूल के एक कमरे में लटकी मिली दोनों की लाश

CG News: लड़की की लाश प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठी मिली है और लड़की के गले में फंदा है जो ऊपर छत के पास की रेलिंग में बंधा है। वहीं महज एक फीट दूर युवक के गले का फंदा भी रेलिंग से ही बंधा मिला है..

2 min read

CG News: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों की लाश स्कूल के पीछे में स्थिति एक कमरें में फंदे पर लटकी मिली। नया बस स्टैण्ड के पास ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बिल्डिंग के पीछे के कमरे से पुलिस ने दोनों की लाश बरामद की है। ( CG Crime news) प्रथम दृष्टया युवक और लड़की की मृत्यु संदेहास्पद प्रतीत होती है। क्योंकि लड़की की लाश प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठी मिली है और लड़की के गले में फंदा है जो ऊपर छत के पास की रेलिंग में बंधा है। वहीं महज एक फीट दूर युवक के गले का फंदा भी रेलिंग से ही बंधा मिला है।

CG News: लेकिन युवक का पैर जमीन पर पूरी तरह से रखा हुआ मिला है। घटना की सूचना मिलने पर बलौदा बाजार सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है। ( CG Crime news) बलौदा बाजार नया बस स्टैंड के पीछे ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बिल्डिंग के पीछे रूम में पिछले कुछ माह से रहा करती थी। लड़की का नाम प्रमिला साहू है। जो शासकीय कन्या शाला स्कूल में कक्षा बारहवीं में पढ़ा करती थी।

मृतक लड़की अपने पूरे परिवार के साथ ही रहती थी। ( CG Suicide case ) आसपास के लोगों ने बताया कि मृतका के परिवार का मूल ग्राम कंजी हैं। लड़की का पूरा परिवार भरसेली गांव स्थित दुर्गा मंदिर में चौकीदारी का काम करते हैं। वहीं मृतक युवक का नाम हमेश पिता सुधराम निषाद उम्र 21 साल बताया जा रहा है। जो बलौदा बाजार जिले के ग्राम कुकुरदी का रहनेवाला था।

बुधवार सुबह 9 बजे सभी घर वाले काम करने दुर्गा मंदिर में चौकीदारी का काम करने निकल गए थे और प्रमिला साहू घर पर अकेली थी। ( CG Crime news) बुधवार दोपहर जब परिवारजन खाना खाने घर आए तो दरवाजा नहीं खोला गया। फिर परिजनों के द्वारा छत से सीढ़ी लगाकर नीचे उतरे तो देखे कि प्रमिला और एक अनजान लड़का मृत अवस्था में मिले। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

साथ में एक बड़ा सा हथियार टेबल में रखा मिला जिसके बारे में परिजनों ने बताया कि वह हमारे घर का नहीं है। सिटी कोतवाली टीआई अजय झा ने बताया कि दोनों ही लाश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। ( CG Crime news) मामले की तहसीलदार द्वारा जांच की जा रही है जिसके बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है।

CG Crime news: कुर्सी पर बैठकर कैसे फांसी लगाएगी

पुलिस ने इसे परिजनों के घर से बाहर जाने के बाद प्रेमी प्रेमिका ने सामूहिक रूप से आत्महत्या किए जाने की संभावना जताई जा रही है। दोनों ही के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं, परंतु परिजनों के घर से बाहर जाने के बाद प्रेमी प्रेमिका ने फांसी क्यों लगाई गई है इसका जवाब आना बाकि है।

लाश के पास बड़े चापरनुमा हथियार का मिलना भी संदेह व्यक्त कर रहा है। ( CG Crime news) लड़की के परिजनों ने इस हथियार को हमारा नहीं होना बताया है। वहीं लड़की की लाश कुर्सी पर बैठी मिली है जो संदेहजनक है। कुर्सी पर बैठकर लड़की ने फांसी लगाया जाना असंभव है। वहीं युवक की लाश का पैर आराम से जमीन पर रखे होने की स्थिति भी संदेह को जन्म देती है।

Updated on:
07 Jun 2024 07:07 am
Published on:
06 Jun 2024 02:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर