बलोदा बाज़ार

CG News: 2 संयंत्रों से साढ़े 4 लाख की चोरी, सामान सहित 8 आरोपी गिरफ्तार

CG News: आरोपियों से कुल केबल वायर, प्लास्टिक पाइप, सोलर प्लेट, लोहे का एंगल कॉपर अर्थ प्लेट कुल कीमती 4.62.000 का सामान बरामद किया गया है।

2 min read
दो संयंत्रों से साढ़े चार लाख की चोरी (Photo source- Patrika)

CG News: चौरेंगा स्थित दो संयंत्रों में चोरी करने वाले तीन अपचारी बालक सहित कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों संयंत्रों से कुल 4.62.000 कीमत मूल्य का सामान आरोपियों ने चोरी कर ली थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला प्रकरण में प्रार्थी दुर्गेश कुमार निवासी ग्राम जोरहाडबरी जिला कोरबा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह वेरिएंट सोलर पार्क ग्राम चौरेंगा में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत है।

ये भी पढ़ें

तेज़ बारिश में चोरों ने मचाया तांडव, एक ही रात में 2 नहीं 4 घरों में लाखों की चोरी, लोगों में दहशत का माहौल

CG News: अज्ञात आरोपियों द्वारा किया गया चोरी

22 से 23 जुलाई की सुबह 6.30 के मध्य अज्ञात आरोपियों द्वारा सोलर पार्क में पावर सप्लाई के लिए बिछाए गए डीसी केबल वायर, 04 कोर अल्युमिनियम केबल वायर, 5 नग सोलर पैनल एवं 3 नग लोहे का एंगल कुल कीमती 2.88.000 को पार्क के फैनशिंग तार को काटकर रास्ता बनाकर चोरी कर ले गए हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिमगा में अपराध कायम कर धारा 331 (4), 305 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वहीं दूसरा प्रकरण में प्रार्थी लक्ष्मण प्रसाद शुक्ला निवासी गुढ़ियारी जिला रायपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह सौर ऊर्जा कृष्णा पावर एंड स्ट्रीप्थ ग्राम चौरेंगा में इंचार्ज के पद पर कार्यरत है। 24 जुलाई से रात्रि से 25 जुलाई की रात्रि 3 बजे के मध्य प्लांट से 150 मीटर इनवर्टर केबल एवं कॉपर का अर्थ प्लेट 21 किलोग्राम कुल कीमती 1.74.000 को बाउंड्रीवाल को तोड़कर प्लांट के अंदर प्रवेश कर किसी अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर ले गए है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिमगा में अपराध पंजीबध्द कर धारा 331 (4), 305 बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना सिमगा पुलिस द्वारा त्वरित जांच विवेचना एवं अज्ञात आरोपियों के संबंध में पतासाजी करते हुए आरोपी जिनमें सुनील सांवरा उम्र 23 वर्ष निवासी सांवरा पारा हथबंद थाना हथबंद, अजय उर्फ मनी सांवरा उम्र 19 वर्ष साकिन सांवरा पारा हथबंद थाना हथबंद, कार्तिक सांवरा उम्र 18 वर्ष साकिन सांवरा पारा हथबंद थाना हथबंद, सन्नी सांवरा उम्र 19 वर्ष साकिन सांवरा पारा हथबंद थाना हथबंद, विष्णु सांवरा उम्र 19 वर्ष साकिन सांवरा पारा हथबंद थाना हथबंदए 3 अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उक्त दोनों संयंत्रों में रात के अंधेरे में चोरी करना स्वीकार किया गया।

4.62.000 रुपए का सामान बरामद

CG News: आरोपियों से कुल केबल वायर, प्लास्टिक पाइप, सोलर प्लेट, लोहे का एंगल कॉपर अर्थ प्लेट कुल कीमती 4.62.000 का सामान बरामद किया गया है। इस प्रकार पुलिस को दोनों प्रकरणों में आरोपियों से शत प्रतिशत सामान बरामद करने में सफलता मिली है। सांथ ही आरोपियों से घटना में उपयोग किये पेचिंस, पेचकस, आरी ब्लेड तथा 4 नग मोटर साइकिल को जब्त किया गया। प्रकरण में सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया जहां उन्हें जेल भेजा गया।

ये भी पढ़ें

CG News: हरेली के नारियल फेंक खेल में हारी रकम को लेकर मारपीट, 4 आरोपी गिरफ्तार

Published on:
30 Jul 2025 12:13 pm
Also Read
View All
सूर्यकुमार यादव समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने किया बारनवापारा अभयारण्य का दौरा, तस्वीरें हुईं वायरल, देखें आप भी

कभी हजारों की चहचहाहट, आज सन्नाटा… छत्तीसगढ़ के इस जलाशय से क्यों रूठे प्रवासी पक्षी? जानिए चौंकाने वाली वजह

औद्योगिक हादसे के बाद बड़ा एक्शन, रियल इस्पात एंड एनर्जी का किल्न-01 सील, जांच में कई लापरवाहियां हुईं उजागर

Major Accident at Steel Plant: स्पंज आयरन फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, CM साय ने मृत श्रमिकों के परिजनों को दिया हरसंभव मदद का आश्वासन

Major Accident at Steel Plant: बलौदाबाजार स्पंज आयरन प्लांट में ब्लास्ट, 6 मजदूरों की मौत, 5 घायलों की हालत गंभीर

अगली खबर