CG News: बलौदाबाजार जिले में त्यौहारी सीजन में शराब पीकर वाहन चलाना लोगों के लिए महंगा साबित हो रहा है। पुलिस विभाग ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विशेष अभियान चलाया है।
CG News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में त्यौहारी सीजन में शराब पीकर वाहन चलाना लोगों के लिए महंगा साबित हो रहा है। पुलिस विभाग ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विशेष अभियान चलाया है। 1 नवंबर को इस अभियान के तहत कुल 22 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। सभी आरोपियों के वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
CG News: पुलिस की अलग-अलग टीमों ने सड़क पर भारी वाहन, चार पहिया और दो पहिया चालकों की चेकिंग की। इसमें ब्रीथ एनलाइजर का उपयोग किया गया। इससे शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को पकड़ा गया। यातायात शाखा बलौदा बाजार ने 8 चालकों को, यातायात कसडोल ने 3, यातायात भाटापारा ने 3 और यातायात सिमगा ने 5 चालकों को पकड़ा। थाना गिधौरी ने भी 3 चालकों को गिरफ्तार किया।
CG News: जब्त किए गए सभी 22 वाहनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि यह अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करना है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात के नियमों का पालन करें और शराब पीकर वाहन ना चलाएं।