बलोदा बाज़ार

आईपीएल क्रिकेट सट्टे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 2 नग मोबाइल सहित अन्य सामग्री जब्त

IPL Cricket Satta: इसी बीच पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना भाटापारा शहर की पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के मुख्य आरोपी के छिपने का हर संभव ठिकाने का पता तलाश किया जा रहा था।

2 min read
आईपीएल क्रिकेट सट्टे का आरोपी दीपक घिरवानी गिरफ्तार (Photo source- Patrika)

IPL Cricket Satta: आईपीएल क्रिकेट सट्टे के मुख्य आरोपी दीपक घिरवानी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली है। उसके पास से दो नग मोबाइल सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है। इसके पूर्व इस मामले में 16 आरोपियों को और गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले के संदर्भ में पुलिस द्वारा पत्रकारों को जानकारी दी गई कि थाना भाटापारा शहर के धारा 07 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम, धारा 318(4), 319 (2), 336 (2), 336 (3), 338, 340 (2),238, 111 बीएनएस एवं धारा 42(2), टेलीकम्युनिकेशन एक्ट धारा 66 सी, 66डी एक्ट आईपीएल सट्टा के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही में लिया गया था।

ये भी पढ़ें

CG News: आईपीएल बुकी गोवा में बैठकर खिलाते थे IPL सट्टा, गिरोह के 15 सदस्य गिरफ्तार

IPL Cricket Satta: ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करते हुए रंगे हाथों पकड़ाया आरोपी

प्रकरण की जांच एवं विवेचना में यह ज्ञात हुआ कि आरोपियों द्वारा विभिन्न ऑनलाइन सट्टा ऐप का लॉगिन आईडी के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट मैंचों पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पैनल का संचालन किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बोगमालो गोवा में घेराबंदी कर 16 आरोपियों को आईपीएल क्रिकेट मैंचों पर मोबाइल, टीवी, लैपटॉप आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था।

आरोपियों द्वारा आनलाइन सट्टा 03 पैनल खेलो यार, आरबीसी 139 एवं वीनबज 7 का संचालन किया जा रहा था। इस दौरान आरोपियों से पृथक पृथक 8.15.000 कीमत मूल्य का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त भी किया गया था। कार्यवाही के दौरान इस संपूर्ण आईपीएल क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाला मुख्य आरोपी दीपक धिरवानी फरार हो गया था, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। इसी बीच पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना भाटापारा शहर की पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के मुख्य आरोपी के छिपने का हर संभव ठिकाने का पता तलाश किया जा रहा था।

आरोपी देवभोग शाखा का है प्रबंधक

प्रकरण में प्रथम दृष्टिया अपराध धारा 318 (2), भा. न्याय संहिता का अपराध घटित कराना पाए जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान प्रार्थी से बैंक प्रमाण पत्र, जीएसटी प्रमाण पत्र, आरोपी का शाखा प्रबंधक का नियुक्ति प्रमाण पत्र, फोन-पे स्कीन शार्ट, ग्राहकों का लोन लेन-देन राशि विवरण कागजात जब्त किया गया है।

प्रकरण के आरोपी उमाकांत पूरी सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड कंपनी शाखा देवभोग में शाखा प्रबंधक के पद होते हुए भी ग्राहकों से लोन की राशि का धोखाधड़ी कर गबन करने से प्रकरण में धारा 316 (5) भा न्याय संहिता जोड़ी गई है। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी उमाकांत पूरी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

हवाला के माध्यम से करता था राशि का भुगतान

IPL Cricket Satta: साइबर सेल की टेक्निकल टीम के माध्यम से भी आरोपी का पता तलाश की जा रही थी। विवेचना क्रम में पुलिस द्वारा प्रकरण के मुख्य आरोपी दीपक धिरवानी को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर यह पता चला कि आरोपी द्वारा अपने मोबाइल फोन के माध्यम से खाता में लेनदेन एवं ऑनलाइन सट्टा एप के कार्यों का निष्पादन करने वाले लड़कों को वेतन आरोपी के द्वारा खातों से उनके खातों में ट्रांजैक्शन करता था।

खातों में ऑनलाइन सट्टा का रकम को संबंधित बैंकों के एटीएम कार्ड से रकम निकालकर हवाला के माध्यम से निकाली गई रकम को देता था। आरोपी 02 मोबाइल जब्त किया गया है। कि प्रकरण में आरोपी को शुक्रवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। आरोपी दीपक घिरवानी उम्र 43 वर्ष निवासी कश्मीरी गली प्लॉट नंबर 635 त्रिभुज (एनआईटी) गार्डन थाना पांच पावली नागपुर महाराष्ट्र।

ये भी पढ़ें

फल-फूल रहा ऑनलाइन सट्टे का कारोबार, महादेव के बाद अब रेड्डी अन्ना और गजानंद सट्टा ऐप की एंट्री, लग रहे लाखों के दांव

Published on:
26 Jul 2025 10:14 am
Also Read
View All

अगली खबर