बलोदा बाज़ार

नौकरी का सुनहरा मौका, शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार, इन पदों में होगी भर्ती

Job Opportunity: बलौदाबाजार के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर आया है। यहां 23 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप लगेगा, जिसमें कई पदों के लिए युवाओं का चयन होगा।

less than 1 minute read
बलौदाबाजार में प्लेसमेंट (Photo source- Patrika)

Job Opportunity: बलौदाबाजार जिले के शिक्षित युवाओं के लिए संकरी स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में बुधवार को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। निजी कंपनियां यहां कुल 85 पदों पर भर्ती करेंगी। इसके तहत बलौदाबाजार के एक निजी हॉस्पिटल में नर्स के 15, डॉक्टर के 4, सीटी स्कैनर टेक्नीशियन के 1 पद के लिए भर्ती होगी।

शैक्षणिक योग्यता बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम, एमबीबीएस आदि तय की गई है। पद के मुताबिक वेतन 10 हजार से 1 लाख रुपए तक मिलेगा। इसी तरह एक यूल्स में मैनेजर के 1 और सुपरवाइजर के 5 पद मांगे गए हैं। योग्यता 12वीं, बीकॉम, वेतन 7 से 10 हजार रुपए होगा।

ये भी पढ़ें

बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर! बिलासपुर में होगा राज्य स्तरीय रोजगार मेला, जल्द करें आवेदन…

Job Opportunity: शहर के ही एक ऑटोमोबाइल में सेल्समेन के 3 पद के लिए भर्ती होगी। वेतन 8 से 16 हजार रुपए होगा। रायपुर की एक सिक्यूरिटी कंपनी में 20 गार्ड, 8 असिस्टेंट सुपरवाइजर, 4 सुपरवाइजर, 8 मार्केटिंग, 2 कप्यूटर ऑपरेटर और 14 कारपेंटर के पदों पर भर्ती होनी है। आवेदकों को अपने समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट फोटो साथ लाना होगा।

ये भी पढ़ें

बेरोजगार युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, रायपुर के 30 अभ्यर्थी शामिल… जानिए क्या बोले चयनित उम्मीदवार

Published on:
22 Jul 2025 09:37 am
Also Read
View All

अगली खबर