बलोदा बाज़ार

CG News: सोशल मीडिया पर क्या लिख रहे! 24 घंटे रख रहे पैनी नजर

CG News: बलौदाबाजार जिला शांति और भाईचारे का प्रतीक है। कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं।

less than 1 minute read
सोशल मीडिया की निगरानी और भड़काऊ पोस्ट पर सख्त कार्रवाई के निर्देश (Photo Patrika)

CG News: बलौदाबाजार जिले में कानून-शांति व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द के लिए प्रशासन सोशल मीडिया पर पैनी नजर रख रहा है। फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत दूसरे ऐप्लीकेशन पर कैसे कंटेंट शेयर हो रहे हैं! चौबीसों घंटे इसकी मॉनीटरिंग हो रही है। इसके लिए संपर्क केंद्र में अलग से मीडिया मॉनीटरिंग सेल बनाया गया है।

कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर पूरी टीम भिड़कर काम कर रही है। यही वजह रही कि साल के शुरुआती 5 महीनों में 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन पर आरोप है कि ये लोगों को भड़काकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे। हाल ही में एनकॉर्ड बैठक के दौरान सोनी ने अफसरों को सोशल मीडिया की निगरानी और भड़काऊ पोस्ट पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि बलौदाबाजार जिला शांति और भाईचारे का प्रतीक है। कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। ऐसे लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई जारी है, जो सोशल मीडिया पर भ्रामक और उकसाने वाले पोस्ट कर रहे हैं। कलेक्टर ने लोगों से भी अपील की है कि सोशल मीडिया पर ऐसा कोई शेयर न करें, जिससे शांति और सद्भाव प्रभावित हो। अगर किसी को इस तरह की पोस्ट दिखे, तो तत्काल प्रशासन को इसकी जानकारी देने भी कहा है।

Updated on:
11 Jun 2025 02:13 pm
Published on:
11 Jun 2025 02:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर