IAS Posting 2025: राज्य शासन ने पांच आईएएस अफसरों को उनके वर्तमान विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग का भी प्रभार सौंपा है। सामान्य प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ऊर्जा सचिव डॉक्टर रोहित यादव को शासन ने पर्यटन एवं संस्कृति की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई।
राजस्व एवं आपदा प्रबंध के साथ-साथ जीएडी का प्रभार संभाल रहे अविनाश चम्पावत को जनशिकायत की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। आवास एवं पर्यावरण विभाग संभाल रहे अंकित आनंद को उनके मौजूदा प्रभार के साथ-साथ वाणिज्यक कर (पंजीयन) की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
IAS Posting 2025: हिमशिखर को श्रम का अतिरिक्त प्रभार
इसी तरह गृह सचिव हिमशिखर गुप्ता के पोर्टफोलियो में श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार जोड़ा गया है। एनआरडीए सीईओ सौरभ कुमार के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की वजह से चंदन कुमार को नया सीईओ बनाया गया है। उनकी मौजूदा जिम्मेदारी बनी रहेगी। साथ ही चंदन कुमार को उनके वर्तमान प्रभार वाले विभागों में से सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभार से मुक्त किया गया है।
देखें आदेश
Hindi News / Raipur / IAS Posting 2025: इन 5 आईएएस अफसरों को मिला अतिरिक्त प्रभार, रोहित को पर्यटन व संस्कृति, देखें List