बलरामपुर

Big incident: हॉस्टल में तीसरी कक्षा के छात्र की जहरीले जीव के काटने से मौत, हटाए गए अधीक्षक-मंडल संयोजक

Big incident: छात्र की हालत बिगडऩे के काफी देर बाद ले जाया जा रहा था अस्पताल, रास्ते में तोड़ा दम, घटनाक्रम के दौरान हॉस्टल से गायब थे अधीक्षक, ट्राइबल एसी ने की कार्रवाई

less than 1 minute read
Student dead body (Photo- Patrika)

बलरामपुर। रामचंद्रपुर विकासखंड के दूरस्थ ग्राम झारा में स्थित बालक छात्रावास में मंगलवार की शाम 5 बजे किसी जहरीले जंतु ने कक्षा तीसरी में पढऩे वाले बच्चे को काट (Big incident) लिया। इसके बाद उसे सनावल स्वास्थ्य केंद्र ले जाने में देरी के कारण रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना से परिजन में काफी आक्रोश है। इधर छात्रावास अधीक्षक एवं मंडल संयोजक को तत्काल पद से हटा दिया गया है। वहीं वरिष्ठ अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच भी की है।

रामचंद्रपुर स्थित बालक छात्रावास झारा में मंगलवार की शाम 5 बजे कक्षा तीसरी में पढऩे वाले छात्र विजय कुमार सिंह पिता हीरालाल सिंह को किसी जहरीले जंतु ने पैर में काट लिया। इसके काफी देर बाद उसे सनावल अस्पताल ले जाया जा रहा था, जिससे रास्ते में ही उसकी मौत (Big incident) हो गई।

ये भी पढ़ें

Child sacrifice: अंधविश्वास में 3 वर्षीय मासूम की दी थी बलि, गला काटकर धड़ जलाया, फिर 3 दिन बाद गाड़ दिया सिर

बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान छात्रावास अधीक्षक मौजूद नहीं थे। मृत छात्र विजय ग्राम पचावल का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तत्काल सनावल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां वे अपने मृत बच्चे को देखकर हतप्रभ रह गए। घटना (Big incident) के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

Big incident: निलंबन हेतु लिखा गया पत्र

ट्राइबल सहायक आयुक्त समीक्षा जायसवाल ने बताया कि घटना (Big incident) के बाद छात्रावास अधीक्षक को हटा दिया गया है। वहीं निलंबन के लिए जेडी को पत्र लिखा गया है। घटना के बाद मंडल संयोजक को भी पद से हटा दिया गया है।

Published on:
16 Jul 2025 06:44 pm
Also Read
View All