बलरामपुर

Bus-bike accident: तेज रफ्तार बस और बाइक की भिड़ंत में 2 युवकों की मौत, एक घायल, डर से अस्पताल से भागा

Bus-bike accident: बाइक पर सवार होकर घूमने आए थे युवक, घर लौटने के दौरान बस से हो गई टक्कर, मौके पर ही 2 युवकों ने तोड़ा दम, तीसरे को पहुंचाया गया था अस्पताल

2 min read
Accidental bike (Photo- Patrika)

कुसमी। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी में तेज रफ्तार बस बाइक सवार 3 युवकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत (Bus-bike accident) हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा नगर के कुसमी-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम जनपद पंचायत कार्यालय और बाबूनाथ साय के मकान के बीच हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही कुसमी थाना प्रभारी विरासत कुजूर, तहसीलदार एवं सीईओ मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई पूरी की।

कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोतीनगर निवासी सुशील नगेशिया पिता कुंवर नगेशिया उम्र 18 वर्ष, उसपाल नगेशिया पिता चागुड़ नगेशिया उम्र 18 वर्ष और संजू नगेशिया उम्र 19 वर्ष बाइक क्रमांक सीजी 30 एफ -1944 से घूमने व निजी कार्य से शुक्रवार को कुसमी (Bus-bike accident) आए थे। देर शाम लगभग 6 बजे वे अपने गांव लौट रहे थे।

ये भी पढ़ें

Farmer’s died in accident: धान खरीदी केंद्र में हादसा: अपने ही ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान की मौत, ड्राइवर घायल

जैसे ही वे जनपद कार्यालय के आगे अंबिकापुर मुख्य मार्ग में बाबूनाथ साय के घर के समीप पहुंचे, तभी बगीचा से कुसमी की ओर आ रही तेज रफ्तार बस क्रमांक सीजी 14 जी 0136 सेे उनकी बाइक टकरा गई। इस हादसे (Bus-bike accident) में गंभीर चोट लगने से सुशील नगेशिया और उसपाल नगेशिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Accidental bus

तीसरा युवक संजू नगेशिया गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना (Bus-bike accident) के बाद संजू को कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वह भय के कारण भाग गया।

Bus-bike accident: आधे घंटे तक जाम की स्थिति रही

हादसे (Bus-bike accident) के बाद सडक़ पर करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति रही। पुलिस और प्रशासन ने दुर्घटनाग्रस्त बस व बाइक को हटवाया तथा सडक़ पर बिखरे शीशे व अन्य मलबे को साफ कर आवागमन बहाल किया।

थाना प्रभारी विरासत कुजूर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। कुछ देर बाद तहसीलदार व सीईओ भी घटनास्थल पर पहुंचे। दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन और मोतीनगर गांव में मातम पसर गया है।

ये भी पढ़ें

Girl’s student unconscious: परीक्षा के दौरान 11 छात्राएं अचानक स्कूल में गिरकर हुईं बेहोश, 8 अस्पताल में भर्ती, सामने आई ये वजह

Published on:
12 Dec 2025 08:59 pm
Also Read
View All
Farmer’s died in accident: धान खरीदी केंद्र में हादसा: अपने ही ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान की मौत, ड्राइवर घायल

Girl’s student unconscious: परीक्षा के दौरान 11 छात्राएं अचानक स्कूल में गिरकर हुईं बेहोश, 8 अस्पताल में भर्ती, सामने आई ये वजह

MLA caste certificate case: Video: विधायक शकुंतला पोर्ते की जाति मामले की सुनवाई की तिथि फिर बढ़ी, दोनों के अधिवक्ताओं ने ये कहा

MLA caste certificate case: विधायक शकुंतला पोर्ते की जाति मामले की सुनवाई शुरु, कलेक्टोरेट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Cattle smuggling: आधी रात फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने तस्करों का किया पीछा, खेत में पिकअप पलटाकर भागने लगे, 1 गिरफ्तार, 2 फरार

अगली खबर