बलरामपुर

CG mud road: नवोदय विद्यालय मार्ग पर कीचड़ ही कीचड़, छात्र, शिक्षक और अभिभावक भी परेशान

CG mud road: पैदल चलना भी हो रहा मुश्किल, हर दिन फंस रहे दोपहिया व चारपहिया वाहन, सडक़ बनवाने की ओर जिम्मेदारों का नहीं जा रहा ध्यान

2 min read

बलरामपुर. CG mud road: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले का गौरव कहे जाने वाले नवोदय विद्यालय का पहुंच मार्ग इन दिनों कीचड़ से सना हुआ है। ऐसे में यहां पढऩे वाले छात्रों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। पैदल चलने में जहां परेशानी हो रही है, वहीं दोपहिया व चारपहिया वाहन भी फंस रहे हैं। इस बात को लेकर शिक्षक व अभिभावक भी परेशान हैं।

वर्ष 2022 में नए बिल्डिंग में मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत टांगरमहरी में नवोदय विद्यालय शिफ्ट हुआ था। लेकिन मुख्य मार्ग से विद्यालय जाने के लिए आधा किलोमीटर की कच्ची सडक़ का पक्कीकरण नहीं होने से बरसात के दिनों में स्कूली विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों को परेशानियों के सामना करना पड़ रहा है।

मुख्य मार्ग से विद्यालय तक आधा किलोमीटर की दूरी तय करने में आधे घंटे का समय लग रहा है, पैदल भी जाना दूभर हो गया है। पूरे मार्ग में कीचड़ ही कीचड़ (CG mud road) है, बाइक और चार पहिया वाहन सडक़ पर फंस जा रहे हैं।

सडक़ बनवाने में किसी की रुचि नहीं

सडक़ बनवाने के लिए न तो ग्राम पंचायत और न ही विद्यालय प्रशासन द्वारा इस ओर सार्थक पहल की गई है। इसकी वजह से अभिभावकों में नाराजगी है। सडक़ खराब (CG mud road) होने की वजह से अभिभावक बच्चों से मिलने के लिए बरसात में नहीं जा पा रहे हैं, स्थानीय कर्मचारी जो रोज आते-जाते हैं, वह भी परेशान है।

हमारा काम सिर्फ विद्यालय के भीतर का है

विद्यालय के प्राचार्य अविनाश मलिक ने कहा कि हम केवल विद्यालय के अंदर के कार्य को कर सकते हैं, बाहर सडक़ निर्माण हमारा कार्य नहीं है। सडक़ (CG mud road) बनवाने प्रशासन और डीएमसी की बैठक में कई बार बोला गया है लेकिन हमारी कोई नहीं सुनता। वहीं जनपद सीईओ रणवीर साय ने कहा कि वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर सडक़ बनवाने पहल की जाएगी।

हर वर्ष मरम्मत के नाम पर लाखों होते हैं खर्च

ग्रामीणों ने बताया कि इस आधा किलोमीटर सडक़ की मरम्मत करने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा प्रतिवर्ष लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं। लेकिन सडक़ की दशा में कोई सुधार नहीं हुआ है। मरम्मत के नाम पर राशि का बंदरबांट कर लिया जाता है।

जितनी रकम अब तक मरम्मत के नाम पर खर्च हुई है उतने में सीसी सडक़ का निर्माण हो जाता। लेकिन शिकायत, सुझाव के बाद भी न तो पंचायत सुनता है और न ही जनपद इस ओर ध्यान दे रहा है।

Updated on:
07 Aug 2024 08:10 pm
Published on:
07 Aug 2024 08:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर