बलरामपुर

CG Sky lightning: बारिश के बीच आसमान से गिरी आफत, चपेट में आकर 2 बहनों और एक बुजुर्ग महिला का ये हो गया हाल

CG Sky lightning: तेज बारिश के बीच घर के पास ही आकाशीय बिजली गिरने से 7 वर्षीय व 15 वर्षीय 2 बहने तथा 60 वर्षीय महिला आ गए चपेट में

2 min read
Injured 2 sister

कुसमी. CG Sky lightning: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी पाठ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटई पतरा में शुक्रवार की रात तेज बारिश हो रही थी। इसी बीच एक घर के पास तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली (CG Sky lightning) गिर गई। इसकी चपेट में आकर 7 वर्ष व 15 वर्ष की 2 बहनें तथा पड़ोस में रहने वाली एक वृद्ध महिला घायल हो गई। परिजनों द्वारा तीनों घायलों को कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को सामरी पाठ क्षेत्र में रात में बारिश हो रही थी। इसी बीच क्षेत्र के ग्राम कटई पतरा में रात करीब 9 बजे तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली (CG Sky lightning) का झटका लगने से निधि कुमारी पिता जंगली राम 7 वर्ष व उसकी बड़ी बहन जीवंती कुमारी 15 वर्ष घायल हो गए।

Demo pic

वहीं हीटर के समीप बैठी पड़ोस की फूलपरी गुप्ता पति अर्जुन गुप्ता 60 वर्ष घायल हो गई। दरअसल आकाशीय बिजली (CG Sky lightning) गिरने के कारण हीटर में अचानक करंट प्रवाहित होने लगा, इसके झटके से वह भी घायल हो गई। वहीं इनके घर के बल्ब, सबमर्सिबल पंप के कनेक्शन भी जल गए। इसके अलावा पड़ोस के अरविंद गुप्ता के घर का पंखा बल्ब भी जल गया।

CG Sky lightning: मच गई अफरा-तफरी

आकाशीय बिजली (CG Sky lightning) की वजह से आसपास के घरों में कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो गए। जब तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी तो जोरदार आवाज से आस-पास का इलाका दहल उठा था।

Injured 2 sister

इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। घायलों को संजीवनी एम्बुलेंस से कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उनका उपचार जारी है।

Published on:
28 Sept 2024 09:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर