बलरामपुर

Latest murder news: डंडे और जलती लकड़ी से पीट-पीट कर दूसरी पत्नी की हत्या, त्रस्त होकर भाग गई थी पहली पत्नी

Latest murder news: शराब के नशे में अक्सर पत्नी की करता था पिटाई, इस वजह से दूसरे के साथ भाग निकली पत्नी, आरोपी ने उसकी पत्नी को बना लिया अपनी पत्नी

2 min read

कुसमी. Latest murder news: एक युवक अक्सर नशे में अपनी पत्नी से मारपीट करता था। इससे त्रस्त होकर पत्नी भाग गई और किसी और के साथ पत्नी बनकर रहने लगी। पत्नी जिसके साथ भाग निकली, उसकी पत्नी को वह डरा-धमका कर अपने घर ले आया और पत्नी बनाकर रख लिया। उसके साथ भी वह नशे में मारपीट करने लगा। इसी बीच 27 अगस्त की रात उसने जलती लकड़ी व डंडे से पिटाई कर पत्नी की हत्या (Latest murder news) कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चैनपुर के सरंगाजोभीपाठ के डहुबाक पारा निवासी बुधवा पहाड़ी कोरवा उम्र 38 वर्ष शराब के नशे में पहली पत्नी (Latest murder news) की अक्सर पिटाई करता था।

इससे वह त्रस्त होकर गांव के बसंत कोरवा के साथ जंगल में घर बनाकर उसकी पत्नी बनकर रहने लगी। इधर बुधवा भी बसंत की पहली पत्नी सुखमनिया को डरा-धमकाकर 6 माह से अपने घर में पत्नी बनाकर रखा था।

वह जब भी शराब पीता तो सुखमनिया से विवाद कर मारपीट करता था। इस बीच मंगलवार की सुबह से ही बुधवा गांव में जगह-जगह शराब पीकर घर लौटा। यहां भी उसने शराब पी।

Latest murder news: शराब नहीं दी तो की बेदम पिटाई

नशे में होने के बावजूद वह पत्नी सुखमनिया से झगड़ा करते हुए उससे और शराब मांगने लगा। शराब नहीं मिलने पर उसने सुखमनिया की डंडे व जलती लकड़ी से बेदम पिटाई कर दी। इससे सुखमनिया बेसुध हो गई और में घर ही पड़े-पड़े उसकी मौत (Latest murder news) हो गई।

आरोपी को भेजा गया जेल (Latest murder news)

बुधवार को घटना की जानकारी मिलने पर कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी बुधवा को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने मारपीट की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने हत्या (Latest murder news) का अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया।

शराब पीने के बाद हो जाता था आक्रामक

गांव के लोगों ने बताया कि आरोपी बुधवा की कोई संतान नहीं है। वह शराब पीने के बाद काफी आक्रामक हो जाता था। यही कारण है कि उसकी पहली पत्नी उसे जब भी नशे में देखती थी तो मारपीट (Latest murder news) के भय से घर छोडक़र भाग जाती थी।

Published on:
28 Aug 2024 08:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर