CG News: खेत में फसल खा रही गाय को एयर गन से चार-पांच गोली मारकर घायल करने वाले नगरपालिका अध्यक्ष के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
CG News: खेत में फसल खा रही गाय को एयर गन से चार-पांच गोली मारकर घायल करने वाले नगरपालिका अध्यक्ष के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिला मुख्यालय के मिशन रोड निवासी उमेश गुप्ता की गाय बुधवार की देर शाम नगरपालिका अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेत्री सुंदरमणि मिंज के खेत के समीप ही फसल खा रही थी।
यह देखकर सुंदरमणि मिंज का पति परम मिंज आक्रोशित हो गया। उसने घर से एयर गन लाकर गाय को चार-पांच गोली मारकर घायल कर दिया। इससे मौके पर अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई।
गोली लगने से गाय लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे पशु मालिक द्वारा पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं पशु मालिक ने मामले की रिपोर्ट बलरामपुर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी परम मिंज को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कवर्धा एएसपी निलंबित, हिंसा के आरोपी की जेल में मौत
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने उपसरपंच का घर जलाने और आगजनी में एक व्यक्ति की मौत के मामले के आरोपी की जेल में मौत के बाद कवर्धा के एएसपी विकास कुमार को निलंबित कर दिया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए गए है। यहां पढ़ें पूरी खबर
एसीबी की कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए सहायक लेखाधिकारी
जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) द्वारा एक लाख रुपए की रिश्वत लेते बोड़ला जनपद पंचायत के सहायक लेखाधिकारी को रंगे हाथ पकड़ा। (CG News) इस मामले में कलेक्टर जनमेजय महोबे ने सहायक लेखाधिकारी नरेन्द्र कुमार राउतकर को निलंबित कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर