बलरामपुर

Elephant died: बस्ती के नजदीक नर हाथी की संदिग्ध हालत में मिली लाश, मचा हडक़ंप, दौड़ते-भागते पहुंचे अधिकारी

Elephant died: हाथी की मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंचे मौके पर, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह हो पाएगी स्पष्ट

2 min read
Officers reached on the spot (Photo- Patrika)

रामानुजगंज। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम महावीरगंज में शनिवार की रात करीब 9 बजे बस्ती के समीप एक नर हाथी की संदिग्ध हालत में लाश (Elephant died) मिली। सूचना पर वन विभाग व प्रशासनिक अमले में हडक़ंप मच गया। खबर सुनते ही अधिकारी दौड़ते-भागते अधिकारी गांव में पहुंचे। वहीं काफी संख्या में ग्रामीण भी वहां जुट गए। क्षेत्र के रेंजर का कहना है कि हाथी की मौत किस वजह से हुई, यह पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

महावीरगंज में हाथी का शव मिलने की सूचना पर देर रात ही डीएफओ आलोक वाजपेयी, रेंजर निखिल सक्सेना तथा एसडीएम आनंद नेताम मौके पर पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग ने मृत हाथी (Elephant died) के चारों ओर घेराव करवा दिया है। वन विभाग का कहना है कि मृत नर हाथी वाड्रफनगर रजखेता से होते हुए रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में प्रवेश किया था।

ये भी पढ़ें

Flag dispute: हनुमान ध्वजा के ऊपर एक धर्म विशेष के लोगों ने लगाया अपना झंडा, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात

Elephant dead body (Photo- Patrika)

इसके बाद से ही विभागीय टीम उसकी निगरानी कर रही थी। दिन भर वह बसकटिया जंगल और आस-पास के क्षेत्रों में देखा गया था। रात 9 बजे के करीब उसकी अचानक मौत (Elephant died) हो गई। हाथी की मौत महावीरगंज निवासी रामबरन कोडाकू के घर के सामने हुई।

Elephant died: पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह होगी स्पष्ट

रेंजर निखिल सक्सेना ने बताया कि हाथी की मौत (Elephant died) के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किए जाने के बाद ही स्पष्ट कारण सामने आ पाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हाथी के वन परिक्षेत्र में प्रवेश करते ही विभाग की टीम उसकी निगरानी में जुटी थी।

ये भी पढ़ें

Online fraud: यूट्यूब पर जिओ फाइबर का टोल फ्री नंबर सर्च करना युवक को पड़ा महंगा, खाते से कट गए 50 हजार

Published on:
07 Sept 2025 04:06 pm
Also Read
View All
Woman murder: 4 बच्चों की मौत से बौखलाई मां ने पड़ोस की बुजुर्ग महिला को टांगी से काट डाला, दूसरी घर में नहीं मिली वरना…

Illegal paddy: सीजी-यूपी बॉर्डर पर पहुंचे कलेक्टर, कहा- धान तस्करों पर रखो कड़ी नजर, इधर SDM ने पकड़ लिया ट्रक में लदा 400 बोरा धान

Student commits suicide: बहन ने मोबाइल और 100 रुपए नहीं दिए नाराज हो गया 9वीं का छात्र, पिता से की हाथापाई, फिर लगा ली फांसी

Collector fake WhatsApp ID: बलरामपुर कलेक्टर के नाम से किसी ने बना लिया फर्जी व्हाटसएप अकाउंट, कलेक्टर ने लोगों से ये कहा

Teacher slapped student case: दूसरी कक्षा के छात्र को थप्पड़ मारने वाला शिक्षक गिरफ्तार, गिनती सुनाने में की थी गलती

अगली खबर