बलरामपुर

Eunuchs hooliganism: झारखंड़ के किन्नरों की CG में खुलेआम गुंडागर्दी! बधाई के नाम पर ऐंठ रहे बड़ी रकम, कद-काठी देख व्यापारी भी दहशत में

Eunuchs hooliganism: झारखंड से आए दिन रामानुजगंज नगर मे आ रहे किन्नर, बधाई मांगने के नाम पर करते हैं दादागिरी, रकम की पूर्ति नहीं कर पाने पर कान की बाली से लेकर कंगन व पायल तक उतरवा ले रहे किन्नर

3 min read
Demo pic

रामानुजगंज। Eunuchs hooliganism: झारखंड से रामानुजगंज आने वाले किन्नरों के समूह से रामानुजगंज के व्यापारी सहित आमजन आतंकित हो रहे हैं। बधाई मांगने के नाम पर किन्नरों की गुंडागर्दी खुलेआम (Eunuchs hooliganism) देखने को मिल रही है। विगत कई माह से ऐसा सिलसिला चल रहा है। बधाई मांगने के नाम पर दिन प्रतिदिन किन्नरों के समूह की दादागिरी बढ़ते जा रही है। स्थिति यह हो रही है कि जिसके घर में भी किन्नर जा रहे हैं, वह डर-सहम जा रहे हैं, उनकी डिमांड इतनी अधिक रहती है कि उसकी पूर्ति कर पाना सब के बस की बात नहीं हैं।

झारखंड के गढ़वा से स्कॉर्पियो वाहन से आए 8 किन्नरों के समूह द्वारा वार्ड क्रमांक 13-14 में आधा दर्जन से अधिक घरों में करीब 2 घंटे तक आतंक (Eunuchs hooliganism) फैलाया गया। उनके द्वारा लोगों से 11 हजार से लेकर 21 हजार तक डिमांड की जाने लगी।

Demo pic

किन्नरों के आतंक को देखकर शनिवार को वार्ड क्रमांक 13-14 के कई घरों के लोग काफी दहशत में रहे। बताया जा रहा है कि जब कुछ लोग पैसा नहीं दे पाए तो किन्नरों ने उनके कान की बाली व कंगन (Eunuchs hooliganism) तक उतरवा लिया। कुछ लोगों ने बताया कि महिलाओं के पायल तक उन लोगों द्वारा ले लिया गया।

घर में लगा दिया ताला तो बकने लगे गालियां

किन्नरों के आतंक (Eunuchs hooliganism) की जानकारी लगने पर कुछ लोगों ने अपने घर के बाहर ताला लगा दिया। लेकिन किन्नर समझ गए कि घर में ताला लगाकर कहीं आसपास ही लोग होंगे। ऐसे में वे काफी देर घर के बाहर खड़े रहे और काफी भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे।

दरअसल जिस घर में वे जाते हैं सबसे पहले उस घर के बच्चों को गोद में लेकर गाना बजाना शुरू कर देते हैं। इसके बाद पूरा घर दहशत में आ जाता है एवं इसके बाद से ही किन्नरों का खेल शुरू होता है एवं मजबूरी में लोगों को पैसे देने पड़ते हैं।

Demo pic

दहशत ऐसी कि बोलने को भी तैयार नहीं लोग

किन्नर काफी आक्रामक (Eunuchs hooliganism) तरीके से घरों में प्रवेश करते हैं, इससे सभी दहशत में आ जाते हैं। उनके द्वारा ऐसी-ऐसी बातें कही जाती हैं कि कोई उनसे बहस करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है। लोग इस प्रकार से दहशत में है को जिन लोगो से उनके द्वारा पैसा एवं सोना ले लिया गया है, वह कुछ भी कहने तक को तैयार नहीं है।

Eunuchs hooliganism: नहीं करने दिया जाएगा भयादोहन

इस मामले में बलरामपुर एसपी वैभव बेंकर का कहना है कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है। अगर ऐसा है तो उन्हें इस प्रकार से भयादोहन नहीं करने दिया जाएगा, तत्काल पुलिस इस मामले में संज्ञान लेगी।

Published on:
29 Sept 2024 08:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर