7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG crime news: महिला को बेच दी थी पिकअप, फिर खुद ही चोरी कर बिहार में छिपाया, 2 गिरफ्तार

CG crime news: पुलिस ने वाहन मालिक व उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, एक साल पहले महिला ने की थी पिकअप की खरीदी

2 min read
Google source verification
CG crime news

Pickup former owner and driver arrested

अंबिकापुर. CG crime news: एक युवक ने अपनी पिकअप एक महिला को बिक्री कर दी। फिर एक साल बाद खुद अपने सहयोगी के साथ मिलकर पिकअप की चोरी कर ली। चोरी (CG crime news) करने के बाद उसने पिकअप को बिहार के खगडिय़ा जिले में छिपा दी थी। इधर महिला ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में जांच पश्चात शहर की मणिपुर पुलिस ने आरोपी पूर्व वाहन मालिक व उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शहर के भाथूपारा निवासी संध्या व्यापारी ने पिछले वर्ष भटगांव निवासी राहुल सिंह से सेकंड हैंड पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 1998 फाइनेंस के माध्यम से खरीदी थी। 14 सितंबर की रात को घर के बाहर से अज्ञात चोर द्वारा पिकअप की चोरी (CG crime news) कर ली गई थी। महिला ने मामले की रिपोर्ट अगले दिन मणिपुर थाने में दर्ज कराई थी।

मामले की विवेचना के दौरान पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी जानकरी की मदद से संदेही सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डुमरिया निवासी शिवशंकर विश्वकर्मा (21) को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ में उसने अपने साथी पूर्व वाहन मालिक राहुल सिंह के साथ मिलकर पिकअप चोरी करने व उसे बिहार के खगडिय़ा में छिपाकर (CG crime news) रखने की बात स्वीकार की। मामले में पुलिस ने आरोपी शिवशंकर विश्वकर्मा व राहुल सिंह को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी के पिकअप वाहन को खगडिय़ा बिहार से बरामद किया है।

यह भी पढ़ें: Woman brutally beaten girl: महिला ने बालिका की बेरहमी से की पिटाई, रोती-बिलखती छोड़ देने की करती रही मिन्नतें, Video वायरल

CG crime news: आरोपियों को भेजा गया जेल

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल (CG crime news) दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी मणिपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, सहायक उप निरीक्षक नवल दुबे, प्रधान आरक्षक पीताम्बर सिंह, आरक्षक उमाशंकर साहू, अतुल शर्मा व मुकेश चौधरी शामिल रहे।

रेकी करने के बाद की थी चोरी

आरोपी पूर्व वाहन मालिक राहुल सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके वाहन चालक शिवशंकर ने पूर्व में पिकअप वाहन का एक्सीडेंट कर दिया था। इसके एवज में उसने बेचे गए पिकअप वाहन की चाबी देकर चालक को चोरी (CG crime news) करने के लिए कहा था।

फिर दोनों स्कॉर्पियो से अंबिकापुर पहुंचे और रेकी की। इसके बाद पिकअप को चोरी कर ली थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो भी जब्त किया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग