बलरामपुर

यूपी में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा की कोठी पर चला बुलडोजर, 3 करोड़ रुपए है कीमत

Chhangur Baba : यूपी में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा की कोठी पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है। इस दौरान मंगलवार की सुबह कोठी पर ताला लगा था। प्रशासन ने ताला तोड़कर कोठी को तोड़ने का काम शुरू कर दिया।

less than 1 minute read
छांगुर बाबा की कोठी पर चला बुलडोजर, PC- Twitter

यूपी में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा की कोठी पर यूपी सरकार का बुलडोजर चलना शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि कल यानि सोमवार को कोठी पर नोटिस चस्पा किया गया था। बलरामपुर में मंगलवार को प्रशासन की टीम 3 बुलडोजर लेकर पहुंची और अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिया।

प्रशासन तीन बुलडोजर लेकर छांगुर बाबा की अवैध कोठी को तोड़ने पहुंचा है। इस दौरान 200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। कोठी को तोड़ने के लिए कल नोटिस चस्पा किया गया था। पुलिस का कहना है कि बलरामपुर में छांगुर बाबा इसी कोठी से अपना धर्मांतरण का रैकेट चलाता था। हालांकि, कोठी इसके नाम नहीं थी।

ये भी पढ़ें

पत्नी ने बेटी के साथ मिलकर उजाड़ा अपना सुहाग, प्रेमियों से कराई पति की हत्या, बेटी को दिया ये झांसा

पूरे घर की पुलिस ने ली तलाशी

मंगलवार सुबह प्रशासन की टीम पहुंची तो मेन गेट पर ताला लगा हुआ था। इसके बाद अफसरों की निगरानी में ताला तोड़कर टीम अंदर गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आशंका थी कि घर में किसी को बंधक बनाकर रखा गया है। ऐसे में पुलिस के घर के एक-एक कमरे की तलाशी ली। मौके पर एसडीएम, सीओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं। भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात हैं।

शनिवार को एटीएस ने धर्मांतरण के आरोप में 50 हजार रुपए के इनामी छांगुर बाबा को नीतू उर्फ नसरीन के साथ लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार किया था। दोनों के खिलाफ ATS थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें

‘अगले विधानसभा चुनाव में सपा का सूपड़ा होगा साफ’, बिहार चुनाव पर क्या बोले केशव प्रसाद मौर्य

Published on:
08 Jul 2025 12:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर