मारवाड़ी युवा मंच बेंगलूरु स्टार्स ने अमावस्या के अवसर पर अमृतधारा जल ही जीवन के तहत कोरमंगला स्थित गौशाला में दो हजार लीटर का पानी टैंकर उपलब्ध कराया और करीब 30 गायों के लिए चारा खाने वाले टब एवं हरी भरी सब्जियां देकर गौ सेवा की। गौशाला समिति के सचिव सुनील ने शाखा का आभार […]
मारवाड़ी युवा मंच बेंगलूरु स्टार्स ने अमावस्या के अवसर पर अमृतधारा जल ही जीवन के तहत कोरमंगला स्थित गौशाला में दो हजार लीटर का पानी टैंकर उपलब्ध कराया और करीब 30 गायों के लिए चारा खाने वाले टब एवं हरी भरी सब्जियां देकर गौ सेवा की।
गौशाला समिति के सचिव सुनील ने शाखा का आभार व्यक्त किया। नितेश टिबरेवाल ने सदस्यों को प्रेरित किया। कार्यक्रम संयोजक दीपा चौधरी ने गौशाला समिति और श्रीकृष्णा कृपा परिवार के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। अमृत धारा सेवा के तहत कोडिचिकनहल्ली स्थित महावीर जेफायर अपार्टमेंट के बाहर राहगीरों के लिए अस्थायी प्याऊ को स्थापित किया गया। शाखा सदस्य राहुल अग्रवाल और अभिषेक मोदी ने सहयोग दिया। राहुल अग्रवाल ने प्याऊ की रखरखाव की जिम्मेदारी ली। इस मौके पर मायुम के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय प्रतिनिधि, शाखा के संस्थापक अध्यक्ष एवं कई पूर्व अध्यक्ष उपस्थित रहे।