बांसवाड़ा

पीहर में शादी में जाने को तैयार थी विवाहिता, अचानक आई मौत की खबर, भाई का आरोप- जीजा की अपनी विधवा भाभी से थी नजदीकियां

Banswara Crime : बांसवाड़ा के पड़ोसी प्रतापगढ़ जिले में अपने पीहर के शादी समारोह में जाने को तैयार एक विवाहिता की रविवार सुबह खमेरा इलाके के कानेला स्थित ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पीहर के लोग भौचक्के रह गए। भाई ने दर्ज कराया मुकदमा।

2 min read

Banswara Crime : बांसवाड़ा के पड़ोसी प्रतापगढ़ जिले में अपने पीहर के शादी समारोह में जाने को तैयार एक विवाहिता की रविवार सुबह खमेरा इलाके के कानेला स्थित ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में कीटनाशी पीने के बाद मौत हो गई। मामले की इत्तला पर दोपहर में एमजी अस्पताल में मृतका के पीहर पीपलखूंट क्षेत्र के डूंगरीपाड़ा से परिजन पहुंचे तो विवाद उपजा। ससुराल के लोग वहां से चले गए। शाम को मृतका संगीता के भाई सूरजमल पुत्र गौतम ने कानेड़ा निवासी अपने बहनोई कल्पेश पुत्र भीमराज वडेरी, उसकी विधवा भाभी इंदिरा पत्नी दिनेश, जेठ भीमराज पुत्र हीरालाल और जेठानी मीरा के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी। इस पर देरशाम तक पुलिस कार्रवाई के लिए जुटी रही।

पीहर जाने पर पैर काटने की धमकी, भाई का दावा- उसने सुना था

परिजनों ने बताया कि रविवार को डूंगरीपाड़ा से एक बारात जानी थी, इसमें आमंत्रित संगीता नहीं पहुंचने पर सुबह करीब सवा सात बजे उसके भतीजे ने फोन किया। तब वह तैयार भी थी, लेकिन ससुराल से झगड़ा सुनाई दिया। मृतका के भाई सूरजमल ने दावा किया कि बेटे ने फोन पर कल्पेश को पीहर जाने पर पैर काटने की धमकी देते सुना, फिर फोन बंद हो गया। इसके उपरांत सुबह करीब 11 बजे पीपलखूंट थाने के जरिए खमेरा पुलिस ने 23 वर्षीया संगीता की मृत्यु की सूचना दी, तो वे बांसवाड़ा आए।

तीन साल पहले हुई थी मृतका की शादी

पीहर पक्ष से मृतका के काका पीपलखूंट प्रधान अर्जुनभाई भी बांसवाड़ा पहुंचे। यहां परिजनों ने पुलिस को बताया कि संगीता की शादी तीन साल पहले कल्पेश से कराई। उसकी डेढ़ साल की एक बेटी रिया है। शादी के बाद कुछ समय तक सब ठीक रहा, लेकिन फिर विवाद शुरू हुए।

विधवा भाभी से नजदीकियां बढ़ने का आरोप

आरोप है कि कल्पेश की उसकी विधवा भाभी से नजदीकियों की बात पर आए दिन घर में झगड़े होने लगे। जेठ-जेठानी ने भी आरोपियों का साथ दिया। विवाद बढ़े तो सामाजिक स्तर पर भांजगड़ा भी हुआ। तब समझाइश कर संगीता को ससुराल भेजा। उसके बाद रविवार को अचानक उसकी मौत की खबर आई।

भाई ने लगाया हत्या का आरोप, पोस्टमार्टम होने पर आएगा सच

परिवादी ने बहन की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसके पति एवं अन्य आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया। दूसरी ओर, थानाधिकारी रमेशचंद्र सेन ने बताया कि संगीता के ससुराल के लोगों ने कीटनाशी पीने से मृत्यु होना बताया है। मामला संदेहास्पद है। इसके मद्देनजर एसडीएम के निर्देशन में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई कर रहे हैं।

Updated on:
07 Apr 2025 09:40 am
Published on:
07 Apr 2025 09:37 am
Also Read
View All

अगली खबर