Banswara Crime : ऑपरेशन सुदर्शन के तहत कुशलगढ़ थाना पुलिस ने 10 साल से फरार दो स्थायी वारंटियों को गुजरात के बड़ौदा से गिरफ्तार किया।
Banswara Crime : ऑपरेशन सुदर्शन के तहत कुशलगढ़ थाना पुलिस ने 10 साल से फरार दो स्थायी वारंटियों को गुजरात के बड़ौदा से गिरफ्तार किया। दो स्थायी वारंटी पति पत्नी हैं। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में यह अहम कार्रवाई की गई। ऑपरेशन सुदर्शन के तहत वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है।
जिला पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा सुधीर जोशी ने समस्त थानाधिकारियों को वांछित अपराधियों की अधिकतम गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।
थानाधिकारी प्रवीण सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में बनी टीम ने मुन्ना उर्फ संजय पुत्र भूरिया उर्फ काला और उसकी पत्नी रेखा, निवासी पोटलिया (थाना कुशलगढ़), को पकड़ा। टीम में एएसआइ लोकेन्द्र सिंह, अमृतलाल, कानि. लोकेश कुमार और महिला कानि सोनू शामिल रहे।
दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर मुन्ना उर्फ संजय को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया, जबकि महिला रेखा और उसके साथ मौजूद 5 साल पुत्र को नारी सुधार गृह उदयपुर में भेज दिया गया है।